उरई। कोंच क्षेत्र के चर्चित स्कूल कर्मी हत्या मामले में पूर्व बसपा विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज अहिरवार तथा उनके पिता पूर्व कांग्रेस विधायक रामप्रसाद अहिरवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। दोनों की जमानत मंजूर होने के बाद परिवार एवं क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। जल्द ही वह जेल से बाहर आ सकते हैं।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के घमूरी गांव निवासी जितेंद्र अहिरवार (45) का नौ अगस्त की शाम गंभीर चोटों व रक्तरंजित हालत में सीएचसी में कुछ अज्ञात लोग छोड़कर भाग गए थे, जहां उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद घटना ने बवाल का रूप ले लिया था। 10 अगस्त को जितेंद्र के बेटे नितिन ने तहरीर देकर इस हत्या में पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके पुत्र पूर्व बसपा विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज, अजय के पुत्र अमन उर्फ मिक्की, राजा उर्फ अतुल, अमित, तथा गोविंद और सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने छह लोगों को जेल भेज दिया था।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई थीं। इस पर पूर्व विधायक पिता-पुत्र ने की एससी-एसटी कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने यहां जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर कोर्ट ने पूर्व विधायक पिता-पुत्र रामप्रसाद और अजय उर्फ पंकज अहिरवार की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है