उरई, कोच। बीच बाजार में दुकान पर बैठी युवती पर घातक रसायन फेंकने वाले युवक अब पुलिस के गले की फांस बन गए है। घटना के बाद जिस मामले को कोतवाली पुलिस हल्के में ले रही थी और पिता से प्रार्थना पत्र मांग रही थी। उसी मामले अब डीआईजी की नजर हैं। लिहाजा बुधवार को जिले भर के तेज तर्रार इंस्पेक्टर और सीओ कोच में लगाए गए। पुलिस आरोपियों के फुटेज हाथ में लेकर उनकी तलाश गली कूचों तक में कर रही है। लोगों को तस्वीरे दिखाकर पहचान कराई जा रही है। एसपी रवि कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया गया।
बता दें कि मंगलवार को बाइक सवार (अपाचे) दो युवकों ने लाजपत नगर स्थित अपनी खिलौने की दुकान पर बैठी 22 वर्षीय युवती आकांक्षा पर घातक रसायन फेंका था। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे। पिता चंद्रप्रकाश थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन पुलिस युवती को देखने करीब एक घंटे बाद अस्पताल पहुंची। इसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो डीआईजी कार्यालय से भी फोन जिले के अधिकारियों के पास आने लगे। इस पर बुधवार को सीओ सिटी संतोष कुमार, सीओ जालौन विजय आनंद के साथ स्वयं एएसपी राकेश सिंह कोच पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के फुटेज लेकर लाजपत नगर, पटेल नगर, भगत सिंह नगर, जवाहर नगर, नदीगांव, उरई रोड मुख्य मार्ग आदि पर उनकी तलाश की। फोर्स गलियों में भी पहुंची और घरों के दरवाजों पर खड़े होकर महिलाओं, पुरुषों को आरोपियों की तस्वीरें दिखाई। पर आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। घटनास्थल पर भी दो तीन मर्तबा जांच की गई। एक टीम आकांक्षा के पैतृक गांव भी भेजी गई है।
पुलिस ने देर शाम आरोपियों के पोस्टर कोंच में चस्पा कर दिए। बताया कि पोस्टर पूरे जिले में चस्पा किए जाएंगे। पुलिस की सख्ती के चलते पूरे दिन बाइकों से फर्राटा भरने वाले युवा घरों में ही दुबके रहे। आरोपियों की तलाश में पूरा कस्बा दिन भर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। चाय पान की दुकान पर भी भीड़ नहीं दिखाई दी।
-------
25 मिनट तक आरोपियों को नहीं मिली पुलिस
पुलिस आरोपियों के भागते हुए आठ से दस फुटेज अलग अलग सीसीटीवी कैमरों से मिले है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि घटनास्थल से उरई रोड तक पहुंचने में आरोपियों को करीब 15 से 25 मिनट का समय लगा। इस बीच कहीं भी दोनों आरोपियों की मुलाकात पुलिस ने नहीं हुई। अब तलाश के लिए पुलिस भटक रही है।
---
6 माह की बाइकें, साल भर के मोबाइल डाटा पर नजर
आरोपियों ने जिस अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया। उस पर कोई नंबर नहीं था पर वह थी नई। लिहाजा पुलिस जिले भर में 6 माह के भीतर अपाचे खरीदने वाले ग्राहकों के नाम पते मालूम कर रही है। इसके अलावा आकांक्षा ने अपने फोन से साल भर में कितने लोगों से बात की, यह भी पता किया जा रहा है।
----
उठाए गए 8-10 संदिग्ध, पहचानेगी आकांक्षा
मामले के जल्द खुलासे के लिए पुलिस ने मंगलवार की रात से 8 से 10 संदिग्ध युवकों को उठाया है। इनकी भी पहचान आकांक्षा से ही कराई जाएगी। ताकि कोई सुराग हाथ लगे। दिन भर कोतवाली के बाहर उठाए गए युवकों के परिजनों की भीड़ भी लगी रही। सूत्रों के अनुसार आकांक्षा की स्थिति में सुधार होते ही वह भी आरोपियों के नाम पते उजागर कर सकती है।
-----------
उरई, कोच। बीच बाजार में दुकान पर बैठी युवती पर घातक रसायन फेंकने वाले युवक अब पुलिस के गले की फांस बन गए है। घटना के बाद जिस मामले को कोतवाली पुलिस हल्के में ले रही थी और पिता से प्रार्थना पत्र मांग रही थी। उसी मामले अब डीआईजी की नजर हैं। लिहाजा बुधवार को जिले भर के तेज तर्रार इंस्पेक्टर और सीओ कोच में लगाए गए। पुलिस आरोपियों के फुटेज हाथ में लेकर उनकी तलाश गली कूचों तक में कर रही है। लोगों को तस्वीरे दिखाकर पहचान कराई जा रही है। एसपी रवि कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया गया।
बता दें कि मंगलवार को बाइक सवार (अपाचे) दो युवकों ने लाजपत नगर स्थित अपनी खिलौने की दुकान पर बैठी 22 वर्षीय युवती आकांक्षा पर घातक रसायन फेंका था। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे। पिता चंद्रप्रकाश थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन पुलिस युवती को देखने करीब एक घंटे बाद अस्पताल पहुंची। इसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो डीआईजी कार्यालय से भी फोन जिले के अधिकारियों के पास आने लगे। इस पर बुधवार को सीओ सिटी संतोष कुमार, सीओ जालौन विजय आनंद के साथ स्वयं एएसपी राकेश सिंह कोच पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के फुटेज लेकर लाजपत नगर, पटेल नगर, भगत सिंह नगर, जवाहर नगर, नदीगांव, उरई रोड मुख्य मार्ग आदि पर उनकी तलाश की। फोर्स गलियों में भी पहुंची और घरों के दरवाजों पर खड़े होकर महिलाओं, पुरुषों को आरोपियों की तस्वीरें दिखाई। पर आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। घटनास्थल पर भी दो तीन मर्तबा जांच की गई। एक टीम आकांक्षा के पैतृक गांव भी भेजी गई है।
पुलिस ने देर शाम आरोपियों के पोस्टर कोंच में चस्पा कर दिए। बताया कि पोस्टर पूरे जिले में चस्पा किए जाएंगे। पुलिस की सख्ती के चलते पूरे दिन बाइकों से फर्राटा भरने वाले युवा घरों में ही दुबके रहे। आरोपियों की तलाश में पूरा कस्बा दिन भर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। चाय पान की दुकान पर भी भीड़ नहीं दिखाई दी।
-------
25 मिनट तक आरोपियों को नहीं मिली पुलिस
पुलिस आरोपियों के भागते हुए आठ से दस फुटेज अलग अलग सीसीटीवी कैमरों से मिले है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि घटनास्थल से उरई रोड तक पहुंचने में आरोपियों को करीब 15 से 25 मिनट का समय लगा। इस बीच कहीं भी दोनों आरोपियों की मुलाकात पुलिस ने नहीं हुई। अब तलाश के लिए पुलिस भटक रही है।
---
6 माह की बाइकें, साल भर के मोबाइल डाटा पर नजर
आरोपियों ने जिस अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया। उस पर कोई नंबर नहीं था पर वह थी नई। लिहाजा पुलिस जिले भर में 6 माह के भीतर अपाचे खरीदने वाले ग्राहकों के नाम पते मालूम कर रही है। इसके अलावा आकांक्षा ने अपने फोन से साल भर में कितने लोगों से बात की, यह भी पता किया जा रहा है।
----
उठाए गए 8-10 संदिग्ध, पहचानेगी आकांक्षा
मामले के जल्द खुलासे के लिए पुलिस ने मंगलवार की रात से 8 से 10 संदिग्ध युवकों को उठाया है। इनकी भी पहचान आकांक्षा से ही कराई जाएगी। ताकि कोई सुराग हाथ लगे। दिन भर कोतवाली के बाहर उठाए गए युवकों के परिजनों की भीड़ भी लगी रही। सूत्रों के अनुसार आकांक्षा की स्थिति में सुधार होते ही वह भी आरोपियों के नाम पते उजागर कर सकती है।
-----------