{"_id":"692de7c3d4228fe5f1080afa","slug":"tractor-falls-into-ditch-driver-crushed-to-death-orai-news-c-224-1-ori1005-137573-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: युवक को धंधा कराने के बहाने ले जाकर बंधुआ बनाने में रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: युवक को धंधा कराने के बहाने ले जाकर बंधुआ बनाने में रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
जालौन। लगभग नौ माह पूर्व बेटे को कुल्फी के काम पर ले जाने के बहाने किसी और व्यक्ति को सौंप दिया। तबसे पिता की बेटे से बात नहीं हो सकी है। पिता ने बेटे के अपहरण करने और उससे बंधुआ मजदूरी कराने की आशंका व्यक्त करते हुए न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी आशाराम ने न्यायालय को बताया कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी नैनू मार्च 2025 में उसके यहां आया और बेटे दीपक को काम धंधे का लालच देने लगा। उसने बताया कि वह उसे कुल्फी के काम पर मथुरा ले जाना चाहता है। उसकी बातों में आकर 20 मार्च 2025 को बेटा दीपक नैनू के साथ चला गया। कुछ दिन बाद बेटे ने फोन पर बताया कि नैनू ने उसे तोपखाना निवासी कलीम के यहां छोड़ दिया है और वह उसके यहां ही काम करेगा। इसके बाद से अब तक बेटे का न तो कोई फोन आया और न ही वह अब तक घर आया है। पूछने पर भी नैनू और कलीम में से कोई कुछ बताता नहीं है।
पिता ने आरोप लगाया कि दोनों उसका अपहरण कर ले गए और उससे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है। या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। बताया कि उसने कोतवाली, संपूर्ण समाधान दिवस और एसपी के यहां भी शिकायत की है लेकिन, उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बल्कि उसे गुमराह करके सिर्फ बेटे की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पिता ने बेटे की सकुशल बरामदगी कराने और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार न्यायालय से लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई संजय यति ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी आशाराम ने न्यायालय को बताया कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी नैनू मार्च 2025 में उसके यहां आया और बेटे दीपक को काम धंधे का लालच देने लगा। उसने बताया कि वह उसे कुल्फी के काम पर मथुरा ले जाना चाहता है। उसकी बातों में आकर 20 मार्च 2025 को बेटा दीपक नैनू के साथ चला गया। कुछ दिन बाद बेटे ने फोन पर बताया कि नैनू ने उसे तोपखाना निवासी कलीम के यहां छोड़ दिया है और वह उसके यहां ही काम करेगा। इसके बाद से अब तक बेटे का न तो कोई फोन आया और न ही वह अब तक घर आया है। पूछने पर भी नैनू और कलीम में से कोई कुछ बताता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने आरोप लगाया कि दोनों उसका अपहरण कर ले गए और उससे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है। या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। बताया कि उसने कोतवाली, संपूर्ण समाधान दिवस और एसपी के यहां भी शिकायत की है लेकिन, उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बल्कि उसे गुमराह करके सिर्फ बेटे की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पिता ने बेटे की सकुशल बरामदगी कराने और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार न्यायालय से लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई संजय यति ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।