सिरसा कलार। कुठौंद ब्लाक के गांव छानी से बाबई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क एक माह में ही उखड़ने लगी है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में बचे निर्माण कार्य जल्दी-जल्दी तो कराए जा रहे हैं। पर उन कामों की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सिरसा कलार से बाबई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 13 किलोमीटर की सड़क एक माह पहले बनाई गई थी। गुणवत्ता ठीक न होने की वजह से सड़क एक माह में ही उखड़ने लगी है। यह रास्ता हथना, पीपरी, मऊ, सदूपुरा, बाबई से सीधे जालौन की ओर जाता है। ऐसे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवाजाही रहती हैं।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता शिरोमणि सिंह राजपूत का कहना है कि सड़क बनवाने में मानकों की अनदेखी नहीं की गई है। केवल ठंड की वजह से रोड उखड़ रही है। ठेकेदार को उसकी मरम्म्त कराने के लिए निर्देश दिया गया है।
------------
रोलिंग दिखावटी करने से उखडने लगी सडक़
ग्रामीण जगदीश, चमन और जमील का कहना है कि सड़क में सरकारी बजट को खपा दिया गया है। पर सड़क बनाते समय मानकों की अनदेखी हुई है। नीचे गिट्टी तो डाली गई है पर रोलिंग दिखावटी की गई। रोड छानी के पास हथना और पीपरी के पास सड़क उखड़कर गड्ढे में तब्दील होने लगी हैं। मौजूद अधिकारियों से शिकायत भी की पर कोई असर नहीं हुआ।
सिरसा कलार। कुठौंद ब्लाक के गांव छानी से बाबई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क एक माह में ही उखड़ने लगी है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में बचे निर्माण कार्य जल्दी-जल्दी तो कराए जा रहे हैं। पर उन कामों की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सिरसा कलार से बाबई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 13 किलोमीटर की सड़क एक माह पहले बनाई गई थी। गुणवत्ता ठीक न होने की वजह से सड़क एक माह में ही उखड़ने लगी है। यह रास्ता हथना, पीपरी, मऊ, सदूपुरा, बाबई से सीधे जालौन की ओर जाता है। ऐसे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवाजाही रहती हैं।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता शिरोमणि सिंह राजपूत का कहना है कि सड़क बनवाने में मानकों की अनदेखी नहीं की गई है। केवल ठंड की वजह से रोड उखड़ रही है। ठेकेदार को उसकी मरम्म्त कराने के लिए निर्देश दिया गया है।
------------
रोलिंग दिखावटी करने से उखडने लगी सडक़
ग्रामीण जगदीश, चमन और जमील का कहना है कि सड़क में सरकारी बजट को खपा दिया गया है। पर सड़क बनाते समय मानकों की अनदेखी हुई है। नीचे गिट्टी तो डाली गई है पर रोलिंग दिखावटी की गई। रोड छानी के पास हथना और पीपरी के पास सड़क उखड़कर गड्ढे में तब्दील होने लगी हैं। मौजूद अधिकारियों से शिकायत भी की पर कोई असर नहीं हुआ।