{"_id":"691384cf679abda3ec0dc0d5","slug":"a-young-man-died-in-an-accident-and-a-protest-was-held-alleging-that-the-fir-had-been-changed-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-144236-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: हादसे में युवक की मौत, तहरीर बदलने का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: हादसे में युवक की मौत, तहरीर बदलने का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, जौनपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
Nनननन्नममम्मआ
विज्ञापन
तेजीबाजार। थाना क्षेत्र के चितावां में मंगलवार को स्कूली बस से टकराकर गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह दुर्घटना हुई। परिवार के लोगों ने पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मंगलवार की शाम तेजीबाजार सुभाष चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
गौराकलां निवासी सत्यम सरोज (18) किसी कार्यवश हैदरपुर गया था। वह हेलमेट नहीं लगाए था। चाचा सुरेश कुमार सरोज ने बताया की सत्यम सरोज अपने दोस्त के साथ सोमवार को दोपहर ढाई बजे जीएस स्कूल की तरफ जा रहा था, तभी चितावां रोड़ पर रिसेंट पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को उतारने के लिए रुका।
अचानक लगाए गए ब्रेक के कारण पीछे से बाइक लेकर आ रहे सत्यम सरोज और उनके दोस्त बस से टकरा गए। इससे सत्यम गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि उनके दोस्त को हल्की चोटे आई। फिलहाल, दोनों को इलाज नौपेड़वा स्थित एक हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सत्यम की हालत नाजुक देख जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सत्यम ने की मौत हो गई।
परिजन शव के पोस्टमार्टम के बाद तेजीबाजार थाने के समीप तेजीबाजार सुभाष चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। आरोप था कि पुलिस ने उनकी ओर से दी गई तहरीर को बदल दिया है। थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं।
Trending Videos
गौराकलां निवासी सत्यम सरोज (18) किसी कार्यवश हैदरपुर गया था। वह हेलमेट नहीं लगाए था। चाचा सुरेश कुमार सरोज ने बताया की सत्यम सरोज अपने दोस्त के साथ सोमवार को दोपहर ढाई बजे जीएस स्कूल की तरफ जा रहा था, तभी चितावां रोड़ पर रिसेंट पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को उतारने के लिए रुका।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक लगाए गए ब्रेक के कारण पीछे से बाइक लेकर आ रहे सत्यम सरोज और उनके दोस्त बस से टकरा गए। इससे सत्यम गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि उनके दोस्त को हल्की चोटे आई। फिलहाल, दोनों को इलाज नौपेड़वा स्थित एक हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सत्यम की हालत नाजुक देख जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सत्यम ने की मौत हो गई।
परिजन शव के पोस्टमार्टम के बाद तेजीबाजार थाने के समीप तेजीबाजार सुभाष चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। आरोप था कि पुलिस ने उनकी ओर से दी गई तहरीर को बदल दिया है। थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं।