कफ सिरप केस: शुभम की फर्म व तीन अन्य फर्म संचालकों के पांच बैंक खाते फ्रीज, कार्रवाई में ली जा रही इनकी मदद
Jaunpur Crime News: कफ सिरप तस्करी के मामले में शुभम की फर्म व तीन अन्य फर्म संचालकों के पांच बैंक खाते फ्रीज किए गए। इस कार्रवाई में एसआईटी द्वारा सेंट्रल जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग की मदद ली जा रही।
विस्तार
कफ सिरप तस्करी के मामले में एसआईटी ने सोमवार को सरगना शुभम जायसवाल की रांची स्थित मुख्य फर्म और जनपद के तीन मेडिकल फर्म संचालकों के पांच बैंक खाते फ्रीज करा दिए हैं। एसआईटी इन फ्रीज खातों के लेन-देन की जांच कर रही है। इसमें सेंट्रल जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग की मदद ली जा रही है। वहीं, एक-दो दिन में अन्य फर्म संचालकों के भी बैंक खाते फ्रीज कराने की तैयारी है।
कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी के मामले में शैली टेडर्स रांची के प्रोपराइटर भोला प्रसाद और उसका बेटा शुभम जायसवाल सरगना हैं, जो वर्ष 2023 से जिले के दवा कारोबारियों को अपने नेटवर्क में शामिल किए थे। एसआईटी की अब तक की जांच में 15 नाम सामने आ चुके हैं। सोमवार को एसआईटी ने शुभम जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स रांची के बैंक खाते को फ्रीज करा दिया है।
इसके अलावा, ओलंदगंज स्थित निगम मेडिकल एजेंसीज के खाते को भी फ्रीज कराया गया है। इस मेडिकल एजेंसीज का संचालक देवेश कुमार निगम वर्ष 2023 से इस खेल में शामिल था। उसने कफ सिरप की 21 हजार शीशियां विभिन्न तिथियों में सिटीमेडी सेल्स, चुनार मिर्जापुर और शिव इंटरप्राइजेज चंदौली को विक्रय की थी।
इसे भी पढ़ें; काशी-तमिल संगमम 4.0: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र आज करेंगे शुभारंभ
अरुण प्रकाश मौर्य के मिलन ड्रग सेंटर के दो बैंक खाते फ्रीज कराए गए हैं। मिलन ड्रग सेंटर से वर्ष 2023 से अलग-अलग तिथियों में कफ सिरप की 1 लाख 87 हजार 950 शीशी मेसर्स शैली ट्रेडर्स रांची से खरीद दिखाई गई।
ओम प्रकाश मौर्य के बलुआघाट स्थित मिलन मेडिकल एजेंसी का भी बैंक खाता फ्रीज किया गया है। इसके यहां से 18 हजार 795 शीशी कफ सिरप खपाने का मामला पकड़ा गया था। जौनपुर एसआईटी का नेतृत्व कर रहे ट्रेनी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने बताया कि ये खाते यूबीआई और एचडीएफसी बैंक के हैं। इन खातों से करोड़ों रुपये के लेन-देन की बात सामने आ रही है। फिलहाल, जांच की जा रही है। एक-दो दिन में शेष फर्मों के खातों को भी फ्रीज कराया जाएगा।