{"_id":"692de2a91760f036d00204b4","slug":"dhananjay-singh-and-dismissed-constable-alok-singh-have-the-same-house-number-in-the-voter-list-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-145339-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: धनंजय सिंह और बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का वोटर लिस्ट में एक ही मकान संख्या!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: धनंजय सिंह और बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का वोटर लिस्ट में एक ही मकान संख्या!
विज्ञापन
विज्ञापन
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, उनके परिवार और बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह का वोटर लिस्ट में एक ही मकान संख्या होने का दावा किया है। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग किया है।
पूर्व आईपीएस ने इसके लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को शिकायती पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जौनपुर के 367 विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के अनुभाग संख्या एक बनसफा का बताया गया वोटर लिस्ट प्राप्त हुआ है। इसमें क्रम संख्या 115 पर धनंजय सिंह के भाई जितेंद्र सिंह, 116 पर उन की पत्नी श्रीकला सिंह और 118 पर धनंजय सिंह का नाम अंकित दिखता है। इस वोटर लिस्ट के क्रम संख्या 120 पर आलोक प्रताप सिंह लिखा हुआ है, जो बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह बताए गए हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वोटर लिस्ट में धनंजय सिंह और आलोक सिंह का एक ही मकान संख्या अंकित होना प्रथम दृष्टया गंभीर दिखता है, जिसकी जांच आवश्यक है। वहीं, इस बाबत पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि एसआईआर का कार्य चल रहा है। इसे जांच कराकर देखवा लिया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में व्यापक अवैध गतिविधि के संबंध में कार्यवाही की मांग किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर, सिरकोनी, चौरी बाजार, प्राउगंज, परेव, राजेपुर, सितमसराय और त्रिलोचन में रोजाना जुआ, अवैध शराब और अनैतिक गतिविधियों के संबंध में उन्हें कतिपय तथ्य प्राप्त हुए हैं, जिस संबंध में कुछ लोगों ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया है। स्टिंग ऑपरेशन में संबंधित लोगों ने कहा है थाने पर महीना जाता है। उनका मालिक थाना प्रभारी को नोटों के बंडल से तोलता है। 20 हजार थाने पर फेंक देंगे जैसी बातें भी कही गई हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन तथ्यों का संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई कर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
पूर्व आईपीएस ने इसके लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को शिकायती पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जौनपुर के 367 विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के अनुभाग संख्या एक बनसफा का बताया गया वोटर लिस्ट प्राप्त हुआ है। इसमें क्रम संख्या 115 पर धनंजय सिंह के भाई जितेंद्र सिंह, 116 पर उन की पत्नी श्रीकला सिंह और 118 पर धनंजय सिंह का नाम अंकित दिखता है। इस वोटर लिस्ट के क्रम संख्या 120 पर आलोक प्रताप सिंह लिखा हुआ है, जो बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह बताए गए हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वोटर लिस्ट में धनंजय सिंह और आलोक सिंह का एक ही मकान संख्या अंकित होना प्रथम दृष्टया गंभीर दिखता है, जिसकी जांच आवश्यक है। वहीं, इस बाबत पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि एसआईआर का कार्य चल रहा है। इसे जांच कराकर देखवा लिया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में व्यापक अवैध गतिविधि के संबंध में कार्यवाही की मांग किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर, सिरकोनी, चौरी बाजार, प्राउगंज, परेव, राजेपुर, सितमसराय और त्रिलोचन में रोजाना जुआ, अवैध शराब और अनैतिक गतिविधियों के संबंध में उन्हें कतिपय तथ्य प्राप्त हुए हैं, जिस संबंध में कुछ लोगों ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया है। स्टिंग ऑपरेशन में संबंधित लोगों ने कहा है थाने पर महीना जाता है। उनका मालिक थाना प्रभारी को नोटों के बंडल से तोलता है। 20 हजार थाने पर फेंक देंगे जैसी बातें भी कही गई हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन तथ्यों का संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई कर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।