सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Dhananjay Singh and dismissed constable Alok Singh have the same house number in the voter list!

Jaunpur News: धनंजय सिंह और बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का वोटर लिस्ट में एक ही मकान संख्या!

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
Dhananjay Singh and dismissed constable Alok Singh have the same house number in the voter list!
विज्ञापन
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, उनके परिवार और बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह का वोटर लिस्ट में एक ही मकान संख्या होने का दावा किया है। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग किया है।
Trending Videos

पूर्व आईपीएस ने इसके लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को शिकायती पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जौनपुर के 367 विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के अनुभाग संख्या एक बनसफा का बताया गया वोटर लिस्ट प्राप्त हुआ है। इसमें क्रम संख्या 115 पर धनंजय सिंह के भाई जितेंद्र सिंह, 116 पर उन की पत्नी श्रीकला सिंह और 118 पर धनंजय सिंह का नाम अंकित दिखता है। इस वोटर लिस्ट के क्रम संख्या 120 पर आलोक प्रताप सिंह लिखा हुआ है, जो बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह बताए गए हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वोटर लिस्ट में धनंजय सिंह और आलोक सिंह का एक ही मकान संख्या अंकित होना प्रथम दृष्टया गंभीर दिखता है, जिसकी जांच आवश्यक है। वहीं, इस बाबत पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि एसआईआर का कार्य चल रहा है। इसे जांच कराकर देखवा लिया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में व्यापक अवैध गतिविधि के संबंध में कार्यवाही की मांग किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर, सिरकोनी, चौरी बाजार, प्राउगंज, परेव, राजेपुर, सितमसराय और त्रिलोचन में रोजाना जुआ, अवैध शराब और अनैतिक गतिविधियों के संबंध में उन्हें कतिपय तथ्य प्राप्त हुए हैं, जिस संबंध में कुछ लोगों ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया है। स्टिंग ऑपरेशन में संबंधित लोगों ने कहा है थाने पर महीना जाता है। उनका मालिक थाना प्रभारी को नोटों के बंडल से तोलता है। 20 हजार थाने पर फेंक देंगे जैसी बातें भी कही गई हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन तथ्यों का संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई कर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed