{"_id":"692e7ac43876214b0805666f","slug":"elderly-woman-attacked-over-buffalo-tying-dispute-died-in-jaunpur-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग महिला की मौत; पुलिस ने तीन आरोपी महिलाओं को हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग महिला की मौत; पुलिस ने तीन आरोपी महिलाओं को हिरासत में लिया
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:06 AM IST
सार
Jaunpur News: जौनपुर जिले में भैंस बांधने के विवाद में बुजुर्ग महिला पर हमला किया गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जौनपुर जिले के पवांरा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा में भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि खूनी झड़प में बदल गया। इस दौरान हुए मारपीट में बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन महिला आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
उक्त गांव निवासी राजकुमार पुत्र राजपति चौहान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात लगभग 8 बजे भैंस बांधने के विवाद में दूसरे पक्ष की कमला पत्नी रामजी, मेनका पत्नी स्व. विनोद और प्रियंका पत्नी दिनेश ने मिलकर उनकी मां फूला देवी (70) पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना पवारा में उपरोक्त नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें; कफ सिरप केस: शुभम की फर्म व तीन अन्य फर्म संचालकों के पांच बैंक खाते फ्रीज, कार्रवाई में ली जा रही इनकी मदद
पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पवारा दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूछताछ करते हुए मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
उधर, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में सतर्कता बरत रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।