जौनपुर जंक्शन (भंडारी जंक्शन) के पास मंगलवार को अपराह्न 2.47 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। इसकी जानकारी होते ही यात्रियों और रेल महकमे में खलबली मच गई। ट्रेन की गति अत्यधिक कम होने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि शाम पांच बजे तक प्लेटफार्म नंबर दो से होकर जाने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया गया। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी।
ट्रेन अपराह्न 2:45 बजे जौनपुर जंक्शन पर पहुंची। दो मिनट बाद ट्रेन 100 मीटर आगे बढ़ी ही थी कि इंजन के दो चक्के पटरी से उतर गए। गति अत्यधिक कम होने के कारण चालक ने ट्रेन को रोक दिया। घटना की जानकारी होते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इंजन बेपटरी होने की सूचना से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन मौके पर पहुंच गए।
शाम साढ़े चार बजे इंजन को बोगी से अलग किया गया। इसके बाद करीब पांच बजे दूसरा इंजन जोड़ा गया। इसके बाद शाम 5.45 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। उधर, इस घटना के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। जनपद की सीमा में दून एक्सप्रेस को शाहगंज, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को जफराबाद और साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को बाबतपुर स्टेशन पर रोका गया था। हालांकि कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया गया।
विस्तार
जौनपुर जंक्शन (भंडारी जंक्शन) के पास मंगलवार को अपराह्न 2.47 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। इसकी जानकारी होते ही यात्रियों और रेल महकमे में खलबली मच गई। ट्रेन की गति अत्यधिक कम होने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि शाम पांच बजे तक प्लेटफार्म नंबर दो से होकर जाने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया गया। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी।
ट्रेन अपराह्न 2:45 बजे जौनपुर जंक्शन पर पहुंची। दो मिनट बाद ट्रेन 100 मीटर आगे बढ़ी ही थी कि इंजन के दो चक्के पटरी से उतर गए। गति अत्यधिक कम होने के कारण चालक ने ट्रेन को रोक दिया। घटना की जानकारी होते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इंजन बेपटरी होने की सूचना से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन मौके पर पहुंच गए।
शाम साढ़े चार बजे इंजन को बोगी से अलग किया गया। इसके बाद करीब पांच बजे दूसरा इंजन जोड़ा गया। इसके बाद शाम 5.45 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। उधर, इस घटना के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। जनपद की सीमा में दून एक्सप्रेस को शाहगंज, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को जफराबाद और साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को बाबतपुर स्टेशन पर रोका गया था। हालांकि कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया गया।