{"_id":"691385579ee09c304203a9f4","slug":"farmer-dies-after-getting-stuck-in-rotavator-jaunpur-news-c-193-1-jon1001-144234-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, जौनपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के चरियाही गांव में मंगलवार को खेत की जोताई करते समय किसान की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चरियाही गांव निवासी किसान हरिकेश यादव (59) सुबह करीब 5 बजे अपने खेत में ट्रैक्टर चालक के साथ जुताई करा रहे थे। ट्रैक्टर को चलाने वाला चालक भी गांव का ही था। इसी बीच हरिकेश पीछे रोटावेटर की स्प्रिंग कसने लगे। तभी अचानक उनका बाया पैर फिसलते हुए चलते रोटावेटर में फंस गया जिससे वे मशीन में उलझकर कई चक्कर खेत में ही मथते चले गए।
उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। राजस्व विभाग से हल्का लेखपाल दिलशाद अहमद ने मौके पर पहुंचकर परिजन से मृतक के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चरियाही गांव निवासी किसान हरिकेश यादव (59) सुबह करीब 5 बजे अपने खेत में ट्रैक्टर चालक के साथ जुताई करा रहे थे। ट्रैक्टर को चलाने वाला चालक भी गांव का ही था। इसी बीच हरिकेश पीछे रोटावेटर की स्प्रिंग कसने लगे। तभी अचानक उनका बाया पैर फिसलते हुए चलते रोटावेटर में फंस गया जिससे वे मशीन में उलझकर कई चक्कर खेत में ही मथते चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। राजस्व विभाग से हल्का लेखपाल दिलशाद अहमद ने मौके पर पहुंचकर परिजन से मृतक के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।