{"_id":"69381267604496916900f511","slug":"jaunpur-police-arrested-three-heroin-smugglers-and-recovered-400-grams-of-narcotic-powder-worth-rs-80-lakh-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: तीन हेरोइन तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 80 लाख का 400 ग्राम नशीला पाउडर बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: तीन हेरोइन तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 80 लाख का 400 ग्राम नशीला पाउडर बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 09 Dec 2025 05:43 PM IST
सार
Jaunpur News: जौनपुर में 80 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। तस्कर पुड़िया में हेरोइन पैक करके बिक्री करते थे।
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक नगर (आईपीएस) आयुष श्रीवास्तव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जौनपुर जिले में एसओजी जौनपुर की टीम ने सोमवार की देर रात तीन अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 400 ग्राम नशीला पाउडर (हेरोइन) बरामद किया है। एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के मुताबिक इसकी अंर्तराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुपये है। एसओजी ने आरोपियों के पास से डिजिटल तराजू, 7 मोबाइल और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया है।
Trending Videos
क्या है मामला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर (आईपीएस) आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एसओजी सोमवार की रात 2.45 बजे बेलाव घाट पुल पर मौजूद थी। इसी दौरान तीन व्यक्ति एक बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल आ रहे थे, जिन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से कुल 400 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और सात मोबाइल फोन बरामद हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी सिटी के मुताबिक गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के बडहरा निवासी राकेश यादव 100 ग्राम और इसी गांव के सिकंदर यादव उर्फ गुडडू 150 ग्राम और लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी आकाश चौहान के पास से 150 हेरोइन बरामद हुआ। बरामद कुल हेरोइन की अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुयपे हैं। आरोपियों के पास से एक डिजिटल तराजू, सात मोबाइल और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।