चिरगांव । कस्बे में रामनगर रोड पर स्थित इलेेक्ट्रानिक्स एवं फर्नीचर के शोरूम में शनिवार की सुबह आग लग गई । आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तीन- तीन सबमर्सिबल मोटरें चलने के एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग से बीस लाख रुपये का नुकसान हो गया।
चिरगांव निवासी हरिश्चंद्र पटैरिया का रामनगर रोड पर शोरूम है। उसी के ऊपर उनका निवास बना हुआ है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठते देखा जिसकी सूचना दुकान मालिक के साथ ही फायर ेिब्रगेड तथा स्थानीय पुलिस को दी । थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा पाठक पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भी फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
इधर आग धीरे- धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही थी। लोगों की भीड़ लग गई। जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो लोगों ने आसपास के घरों में लगी मोटरें चलाकर आग पर पानी डालकर शुरू कर दिया। आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। इस पर लोगों ने दुकान की शटर को तोड़ दिया । एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट से लगी है, जिसमें करीब बीस लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हुआ है ।
एक घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
स्थानीय लोगों को इस बात पर नाराजगी थी कि सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था । अगर गाड़ी जल्दी आ जातीं तो काफी सामान बच सकता था ।
कब बनेगा फायर सर्विस स्टेशन
आग लगने की घटनाओं को देखते हुए करीब दस वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत चिरगांव देेहात में हैड के पुल के पास फायर सर्विस स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित की गई थी। इसके बाद इस दिशा में विभाग द्वारा अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है ।अगर फायर स्टेशन बन जाएगा तो चिरगांव क्षेत्र में होने वाली आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है । अभी मोंठ या झांसी से ही फायर सर्विस की गाड़ियां आती हैं, दूरी अधिक होने के कारण समय लगता है ।
चिरगांव । कस्बे में रामनगर रोड पर स्थित इलेेक्ट्रानिक्स एवं फर्नीचर के शोरूम में शनिवार की सुबह आग लग गई । आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तीन- तीन सबमर्सिबल मोटरें चलने के एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग से बीस लाख रुपये का नुकसान हो गया।
चिरगांव निवासी हरिश्चंद्र पटैरिया का रामनगर रोड पर शोरूम है। उसी के ऊपर उनका निवास बना हुआ है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठते देखा जिसकी सूचना दुकान मालिक के साथ ही फायर ेिब्रगेड तथा स्थानीय पुलिस को दी । थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा पाठक पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भी फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
इधर आग धीरे- धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही थी। लोगों की भीड़ लग गई। जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो लोगों ने आसपास के घरों में लगी मोटरें चलाकर आग पर पानी डालकर शुरू कर दिया। आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। इस पर लोगों ने दुकान की शटर को तोड़ दिया । एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट से लगी है, जिसमें करीब बीस लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हुआ है ।
एक घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
स्थानीय लोगों को इस बात पर नाराजगी थी कि सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था । अगर गाड़ी जल्दी आ जातीं तो काफी सामान बच सकता था ।
कब बनेगा फायर सर्विस स्टेशन
आग लगने की घटनाओं को देखते हुए करीब दस वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत चिरगांव देेहात में हैड के पुल के पास फायर सर्विस स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित की गई थी। इसके बाद इस दिशा में विभाग द्वारा अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है ।अगर फायर स्टेशन बन जाएगा तो चिरगांव क्षेत्र में होने वाली आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है । अभी मोंठ या झांसी से ही फायर सर्विस की गाड़ियां आती हैं, दूरी अधिक होने के कारण समय लगता है ।