{"_id":"6916e6f4b914aa3f3e09e3f0","slug":"jhansi-gst-evasion-file-stuck-in-the-system-raid-was-conducted-three-days-ago-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: सिस्टम में फंसी जीएसटी चोरी की फाइल, तीन दिन पूर्व सराफा व्यापारी के यहां हुई थी छापामार कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: सिस्टम में फंसी जीएसटी चोरी की फाइल, तीन दिन पूर्व सराफा व्यापारी के यहां हुई थी छापामार कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:53 PM IST
सार
तीन दिन पूर्व सराफा व्यापारी के यहां राज्य कर विभाग की जांच में प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर 40 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था। उसकी दूसरे फर्म की जांच और कार्रवाई अब भी पूर्ण नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
टैक्स चोरी का मामला
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
तीन दिन पूर्व सराफा व्यापारी के यहां राज्य कर विभाग की जांच में प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर 40 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था। उसकी दूसरे फर्म की जांच और कार्रवाई अब भी पूर्ण नहीं हो सकी है। जीएसटी चोरी की फाइल सिस्टम में फंसकर रह गई है।
राज्य कर विभाग की एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) टीम ने सोमवार को सराफा कारोबार राजू कमरया के पुत्र रजत अग्रवाल की फर्म जेवर कोठी और यश के नाम पर रजिस्टर्ड जेआरके डिस्ट्रीब्यूटर की जांच की थी। ज्वाइंटर कमिश्नर मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने यहां आठ घंटे तक जांच की थी।
जांच के दौरान उन्होंने 500 करोड़ से अधिक टर्नओवर के सापेक्ष 19,920 रुपये नकद टैक्स जमा पाया। इस पर टैक्स चोरी का मामला पाते हुए 40 लाख रुपये जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। इसके अलावा, दूसरी फर्म जेआरके डिस्ट्रीब्यूटर का ब्योरा देने के लिए कार्यालय बुलाया गया लेकिन तीन दिन से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है। राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर डीके सचान ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है। जल्द ही इसे पूर्ण कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
राज्य कर विभाग की एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) टीम ने सोमवार को सराफा कारोबार राजू कमरया के पुत्र रजत अग्रवाल की फर्म जेवर कोठी और यश के नाम पर रजिस्टर्ड जेआरके डिस्ट्रीब्यूटर की जांच की थी। ज्वाइंटर कमिश्नर मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने यहां आठ घंटे तक जांच की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान उन्होंने 500 करोड़ से अधिक टर्नओवर के सापेक्ष 19,920 रुपये नकद टैक्स जमा पाया। इस पर टैक्स चोरी का मामला पाते हुए 40 लाख रुपये जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। इसके अलावा, दूसरी फर्म जेआरके डिस्ट्रीब्यूटर का ब्योरा देने के लिए कार्यालय बुलाया गया लेकिन तीन दिन से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है। राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर डीके सचान ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है। जल्द ही इसे पूर्ण कर कार्रवाई की जाएगी।