{"_id":"69141c57e28bfe032a05ed26","slug":"jhansi-heart-disease-opd-will-be-open-every-day-angioplasty-will-also-be-done-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: रोज खुलेगी हृदय रोग की ओपीडी, एंजियोप्लास्टी भी होगी, चार हृदय रोग विशेषज्ञों के आने पर संख्या हुई छह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: रोज खुलेगी हृदय रोग की ओपीडी, एंजियोप्लास्टी भी होगी, चार हृदय रोग विशेषज्ञों के आने पर संख्या हुई छह
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:04 AM IST
सार
मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बुधवार से हर रोज हृदय रोग विशेषज्ञों की ओपीडी लगेगी। यही नहीं, नियमित कैथलैब में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी होगी। ईको और टीएमटी जांच के लिए इंतजार नहीं करना होगा।
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बुधवार से हर रोज हृदय रोग विशेषज्ञों की ओपीडी लगेगी। यही नहीं, नियमित कैथलैब में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी होगी। ईको और टीएमटी जांच के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सहायक आचार्य पद पर चार डीएम कार्डियो डॉक्टरों की तैनाती से यह सुविधा मिली है। इससे हृदय रोग विभाग में विशेषज्ञों की संख्या छह हो गई है।
मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग की ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही नहीं, इमरजेंसी में हार्ट अटैक अथवा एंजाइना पेन के रोगियों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा और डॉ. राहुल रंजन सप्ताह में एक-एक दिन की ओपीडी चला रहे थे। इससे रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब चार डीएम कार्डियो ने सहायक आचार्य पद पर ज्वाइन कर लिया है, जिनमें डाॅ. इमरान कमाल खान, डाॅ. अम्ब्रेश कुमार गौतम, डॉ. उषा किरन कुरै व डॉ. मनोज कुमार राय हैं।
विशेषज्ञों की दो यूनिट बनाकर लगाई ड्यूटी
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह ने दो यूनिट बनाई हैं। पहली यूनिट में डॉ. राहुल रंजन, डॉ. मनोज कुमार राय और डॉ. उषा किरन व दूसरी यूनिट में डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. इमरान कमाल खान और डॉ. अम्ब्रेश गौतम शामिल हैं। रोस्टर के अनुसार, पहली यूनिट सोमवार, बुधवार व शुक्रवार और दूसरी यूनिट मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को ओपीडी के साथ ईको करेगी।
हर यूनिट सप्ताह में तीन दिन करेगी कैथ लैब में काम
प्रधानाचार्य ने तय किया है कि पहली यूनिट मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को कैथ लैब में एजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी करेगी। दूसरी यूनिट सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी करेगी।
न्यूरो सर्जरी में हुए छह एमसीएच चिकित्सक व पांच छात्र
मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य पद पर डॉ. विनीत कुमार मिश्रा के ज्वाइन करने से छह एमसीएच (न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ) हो गए हैं। इनमें विभागाध्यक्ष डाॅ. दिनेश राजपूत, डॉ. निखिल खंताल, डॉ. दिनेश शुक्ला, डॉ. राघवेंद्र गुप्ता, डॉ. एचपी राय भी हैं। यही नहीं, पांच एमसीएच छात्र भी हैं।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग की ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही नहीं, इमरजेंसी में हार्ट अटैक अथवा एंजाइना पेन के रोगियों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा और डॉ. राहुल रंजन सप्ताह में एक-एक दिन की ओपीडी चला रहे थे। इससे रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब चार डीएम कार्डियो ने सहायक आचार्य पद पर ज्वाइन कर लिया है, जिनमें डाॅ. इमरान कमाल खान, डाॅ. अम्ब्रेश कुमार गौतम, डॉ. उषा किरन कुरै व डॉ. मनोज कुमार राय हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेषज्ञों की दो यूनिट बनाकर लगाई ड्यूटी
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह ने दो यूनिट बनाई हैं। पहली यूनिट में डॉ. राहुल रंजन, डॉ. मनोज कुमार राय और डॉ. उषा किरन व दूसरी यूनिट में डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. इमरान कमाल खान और डॉ. अम्ब्रेश गौतम शामिल हैं। रोस्टर के अनुसार, पहली यूनिट सोमवार, बुधवार व शुक्रवार और दूसरी यूनिट मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को ओपीडी के साथ ईको करेगी।
हर यूनिट सप्ताह में तीन दिन करेगी कैथ लैब में काम
प्रधानाचार्य ने तय किया है कि पहली यूनिट मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को कैथ लैब में एजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी करेगी। दूसरी यूनिट सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी करेगी।
न्यूरो सर्जरी में हुए छह एमसीएच चिकित्सक व पांच छात्र
मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य पद पर डॉ. विनीत कुमार मिश्रा के ज्वाइन करने से छह एमसीएच (न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ) हो गए हैं। इनमें विभागाध्यक्ष डाॅ. दिनेश राजपूत, डॉ. निखिल खंताल, डॉ. दिनेश शुक्ला, डॉ. राघवेंद्र गुप्ता, डॉ. एचपी राय भी हैं। यही नहीं, पांच एमसीएच छात्र भी हैं।