सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Hopes of lakhs of farmers will get wings, work on PM Dhan-Dhanya Krishi Samriddhi Yojana begins

Jhansi: लाखों किसानों की उम्मीदों को लगेंगे पंख, पीएम धन-धान्य कृषि समृद्धि योजना पर काम शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Tue, 02 Dec 2025 01:45 PM IST
सार

पीएम धन-धान्य कृषि योजना के पोर्टल पर फीडिंग का काम शुरू हो गया है। इससे विकास भवन में किसान को एक ही प्लेटफार्म पर सारी सुविधाएं मिलेंगी। 11 विभाग इस पर काम करेंगे।

विज्ञापन
Jhansi: Hopes of lakhs of farmers will get wings, work on PM Dhan-Dhanya Krishi Samriddhi Yojana begins
पीएम धन-धान्य कृषि योजना - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएम धन-धान्य कृषि योजना के पोर्टल पर फीडिंग का काम शुरू हो गया है। इससे विकास भवन में किसान को एक ही प्लेटफार्म पर सारी सुविधाएं मिलेंगी। 11 विभाग इस पर काम करेंगे। साथ ही लाखों किसानों की उम्मीदों को पंख लगेंगे। 36 योजनाओं को बूस्टर डोज मिलेगा।
Trending Videos


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को लांच किया था, इसमें देश के 100 जिलों को शामिल किया गया था। झांसी के अलावा बांदा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट आदि जिले इसमें शामिल हैं। सोमवार से इस योजना पर काम शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


11 विभागों की 36 योजनाओं पर रहेगा ध्यान
जिले में 11 विभागों पर फोकस रहेगा, इसमें कृषि व किसान कल्याण, कृषि शोध, मत्स्य पालन, पशुपालन डेयरी, सहकारिता, जल संसाधन, नदी विकास, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रामीण विकास, भू प्रबंधन, कौशल विकास और एमएसएमई को शामिल किया गया है। इन विभागों की 36 योजनाओं की प्रगति पोर्टल पर फीडिंग शुरू की गई है।

विकास भवन बनेगा केंद्र
अधिकारियों ने बताया कि विकास भवन किसानों के लिए केंद्र रहेगा।योजना के तहत किसानों को वक्त पर खाद, पानी, बीज, उर्वरक व अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएंगी ताकि उन्हें भटकना न पड़े। योजना के क्रियान्वयन के लिए महारानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। हालांकि मुख्य काम कृषि विभाग का है।

समिति के अध्यक्ष हैं जिलाधिकारी
केंद्र सरकार के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय सिमिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं, जबकि उक्त सभी 11 विभागों के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। इस योजना से करीब तीन लाख किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही मछली पालन, भेड़ पालन, पशु पालन, खाद्य प्रसंस्करण, मुर्गी पालन समेत अन्य उत्पादों के लिए जरूरत पड़ने पर किसानों को आसान किस्तों पर कर्ज दिया जाएगा।

पीएम धनधान्य योजना पर काम शुरू हो गया है, इसमें योजनाएं तो पुरानी हैं लेकिन उनकी निगरानी पर खास ध्यान दिया जाएगा। एमपी सिंह, उप निदेशक, कृषि
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed