{"_id":"6902d9225acd01b89f021f14","slug":"jhansi-news-dm-reprimands-nhai-for-not-closing-illegal-cuts-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: अवैध कट बंद न करने पर एनएचएआई को फटकार, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: अवैध कट बंद न करने पर एनएचएआई को फटकार, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 30 Oct 2025 08:49 AM IST
सार
डीएम मृदुल चौधरी ने बुधवार को दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की। एनएच-24 पर रिछारिया पेट्रोल पंप के अवैध कट से बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर एनएचएआई द्वारा कोई कार्य न करने पर फटकार लगाई।
विज्ञापन
बैठक में डीएम और अन्य अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डीएम मृदुल चौधरी ने बुधवार को दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की। एनएच-24 पर रिछारिया पेट्रोल पंप के अवैध कट से बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर एनएचएआई द्वारा कोई कार्य न करने पर फटकार लगाई। उन्होंने बस स्टैंड के पास अतिक्रमण को लेकर लगातार जाम की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां भरकर ले जाने पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे से निकलने वाले लिंक ग्रामीण मार्गों पर स्पीड टेबल टॉप बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड लगाने के आदेश दिए। मुख्य सड़कों पर छुट्टा अन्ना पशुओं के विचरण से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खलिहान की भूमि चिन्हित कर स्थायी गौ आश्रय बनाए जाने की बात कही।
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली। समिति के नोडल अफसर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी द्वारा जिले में किए गए ब्लैक स्पॉट के कार्यों की कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए। एआरटीओ हेम चंद्र गौतम ने बताया कि ओवरलोडिंग पर 91 लाइसेंस निलंबित किए गए। बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा उपस्थित रहे।
डीएम ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां भरकर ले जाने पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे से निकलने वाले लिंक ग्रामीण मार्गों पर स्पीड टेबल टॉप बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड लगाने के आदेश दिए। मुख्य सड़कों पर छुट्टा अन्ना पशुओं के विचरण से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खलिहान की भूमि चिन्हित कर स्थायी गौ आश्रय बनाए जाने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली। समिति के नोडल अफसर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी द्वारा जिले में किए गए ब्लैक स्पॉट के कार्यों की कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए। एआरटीओ हेम चंद्र गौतम ने बताया कि ओवरलोडिंग पर 91 लाइसेंस निलंबित किए गए। बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा उपस्थित रहे।