{"_id":"6916dce20cfc1e755a01f872","slug":"qr-codes-are-being-installed-at-toll-plazas-scanning-them-will-provide-a-wealth-of-information-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाईवे पर आसान होगा सफर: टोल प्लाजा पर लगाए जा रहे क्यूआर कोड, स्कैन करते ही मिलेगी जरूरत की कई जानकारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाईवे पर आसान होगा सफर: टोल प्लाजा पर लगाए जा रहे क्यूआर कोड, स्कैन करते ही मिलेगी जरूरत की कई जानकारियां
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:10 PM IST
सार
क्यूआर कोड स्कैन करने पर अस्पताल, दवा की दुकान, पेट्रोल पंप, शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्टोरेंट, सर्विस स्टेशन, विश्राम स्थल, ई-चार्जिंग प्वाइंट आदि की जानकारी यात्री के मोबाइल पर मिलेगी।
विज्ञापन
टोल प्लाजा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाईवे से गुजर रहे राहगीरों को मूलभूत सुविधाओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। अब क्यूआर कोड वाला साइन बोर्ड उनका साथी बनेगा। यह कोड स्कैन करते ही नजदीकी पेट्रोल पंप, चार्जिंग स्टेशन और अस्पताल की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एक दिसंबर से टोल प्लाजा समेत प्रमुख स्थलों पर यह सुविधा मुहैया कराने जा रहा है।
टोल प्लाजा और मुख्य स्थानाें पर लगेंगे
एनएचएआई ने सभी हाईवे को और स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। संकेतक और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी तो हाईवे पर पहले से ही दी जा रही थी। अब क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाने की योजना तैयार की गई है। झांसी से जुड़े सभी हाईवे के टोल प्लाजा और प्रमुख स्थानों पर इसे लगाना शुरू कर दिया गया है।
स्कैन पर यह मिलेगी जानकारी
क्यूआर कोड स्कैन करने पर अस्पताल, दवा की दुकान, पेट्रोल पंप, शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्टोरेंट, सर्विस स्टेशन, विश्राम स्थल, ई-चार्जिंग प्वाइंट आदि की जानकारी यात्री के मोबाइल पर मिलेगी। जिस स्थान पर यात्री कोड को स्कैन करेंगे, वहां से कितने किलोमीटर पर संबंधित स्थान हैं, इसकी भी जानकारी रहेगी।
झांसी से होकर गुजरे प्रमुख हाईवे
राष्ट्रीय राजमार्ग - 44 श्रीनगर से कन्याकुमारी तक के उत्तर-दक्षिण गलियारे का हिस्सा है, जो झांसी से गुजरता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 झांसी को कानपुर से जोड़ता है और वर्तमान में इसे सिक्स-लेन में अपग्रेड करने की योजना है। राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और 76 झांसी और खजुराहो के बीच चार लेन सड़क के रूप में विकसित किया गया है, जो पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
यहां लगाये जायेंगे साइनबोर्ड
क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड टोल प्लाजा, ट्रक पार्किंग क्षेत्र, रेस्ट एरिया में हाईवे के किनारे लगाए जाएंगे। सरकार इन्हें हाईवे की शुरुआत और अंतिम छोर पर भी लगाएगी। इससे हर दिन यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को सफर के दौरान सहूलियत मिलेगी।
हाईवे किनारे प्रमुख स्थानों और टोल प्लाजा पर क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। राहगीर इस कोड को स्कैन करते ही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा एक दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी। - अविनाश मंडीवाल, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई, झांसी
Trending Videos
टोल प्लाजा और मुख्य स्थानाें पर लगेंगे
एनएचएआई ने सभी हाईवे को और स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। संकेतक और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी तो हाईवे पर पहले से ही दी जा रही थी। अब क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाने की योजना तैयार की गई है। झांसी से जुड़े सभी हाईवे के टोल प्लाजा और प्रमुख स्थानों पर इसे लगाना शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कैन पर यह मिलेगी जानकारी
क्यूआर कोड स्कैन करने पर अस्पताल, दवा की दुकान, पेट्रोल पंप, शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्टोरेंट, सर्विस स्टेशन, विश्राम स्थल, ई-चार्जिंग प्वाइंट आदि की जानकारी यात्री के मोबाइल पर मिलेगी। जिस स्थान पर यात्री कोड को स्कैन करेंगे, वहां से कितने किलोमीटर पर संबंधित स्थान हैं, इसकी भी जानकारी रहेगी।
झांसी से होकर गुजरे प्रमुख हाईवे
राष्ट्रीय राजमार्ग - 44 श्रीनगर से कन्याकुमारी तक के उत्तर-दक्षिण गलियारे का हिस्सा है, जो झांसी से गुजरता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 झांसी को कानपुर से जोड़ता है और वर्तमान में इसे सिक्स-लेन में अपग्रेड करने की योजना है। राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और 76 झांसी और खजुराहो के बीच चार लेन सड़क के रूप में विकसित किया गया है, जो पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
यहां लगाये जायेंगे साइनबोर्ड
क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड टोल प्लाजा, ट्रक पार्किंग क्षेत्र, रेस्ट एरिया में हाईवे के किनारे लगाए जाएंगे। सरकार इन्हें हाईवे की शुरुआत और अंतिम छोर पर भी लगाएगी। इससे हर दिन यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को सफर के दौरान सहूलियत मिलेगी।
हाईवे किनारे प्रमुख स्थानों और टोल प्लाजा पर क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। राहगीर इस कोड को स्कैन करते ही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा एक दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी। - अविनाश मंडीवाल, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई, झांसी