सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Successful parachute airdrop test after three years: Babina range chosen as safe military exercise area

तीन साल बाद पैराशूट एयरड्रॉप का सफल परीक्षण: सुरक्षित सैन्य अभ्यास क्षेत्र होने के नाते चुना गया बबीना रेंज

Deepak Mahajan दीपक महाजन
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:07 PM IST
सार

भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन में बबीना फायरिंग रेंज भी अहम भूमिका निभा रहा है। तीन साल बाद दोबारा विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने बबीना फायरिंग रेंज को ही इंटीग्रेटेड मैन पैराशूट एयरड्रॉप टेस्ट के लिए चुना। यह टेस्ट सफल रहा।

विज्ञापन
Successful parachute airdrop test after three years: Babina range chosen as safe military exercise area
पैराशूट का सफल परीक्षण
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन में बबीना फायरिंग रेंज भी अहम भूमिका निभा रहा है। तीन साल बाद दोबारा विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने बबीना फायरिंग रेंज को ही इंटीग्रेटेड मैन पैराशूट एयरड्रॉप टेस्ट के लिए चुना। यह टेस्ट सफल रहा। इसके पहले 18 नवंबर 2022 को बबीना में ही इसका सफल परीक्षण हुआ था। यह दोनों परीक्षण गगनयान मिशन के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं।
Trending Videos


गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है। इसके जरिये तीन अंतरिक्ष यात्रियों के दल को पृथ्वी की निचली कक्षा में 400 किलोमीटर ऊंचाई पर तीन दिनों के लिए भेजना और उनको सुरक्षित वापस लाना है। इसके लिए मुख्य पैराशूट सिस्टम का परीक्षण किया जा रहा है। इसरो वैज्ञानिकों के मुताबिक तीन नवंबर को बबीना फायरिंग रेंज में इंटीग्रेडेड मैन पैराशूट एयरड्रॉप टेस्ट का परीक्षण किया गया। यह परीक्षण सफल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


विशेषज्ञों ने बताया परीक्षण के दौरान करीब पांच टन के डमी को 2.5 किलोमीटर ऊंचाई से विमान से नीचे गिराया जाता है। बबीना रेंज के विस्तृत क्षेत्र होने की वजह से यहां दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम रहती है। सटीक डेटा संग्रह के लिए यह स्थान उपयोगी है। सेना की रेंज होने से लॉजिस्टिक्स एवं सुरक्षा भी आसान रहती है। इस वजह से भी इसका चुनाव होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गगनयान के क्रू मॉड्यूल के 10 पैराशूट वाले डिकेलरेशन सिस्टम को विभिन्न स्थितियों के लिए परखा जा रहा है। देश के अलग-अलग दस स्थानों पर यह परीक्षण हो रहा है।

बबीना फायरिंग रेंज देश की चुनिंदा फायरिंग रेंज में शुमार है। अत्यंत विस्तृत क्षेत्र होने के नाते यहां कई देशों के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास भी सेना कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed