{"_id":"6916239d0f1c5a769b08d6cb","slug":"a-young-woman-was-molested-during-blood-sampling-at-the-chc-kannauj-news-c-214-1-knj1005-140146-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सीएचसी में ब्लड सैंपल के दौरान युवती से छेड़छाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सीएचसी में ब्लड सैंपल के दौरान युवती से छेड़छाड़
विज्ञापन
विज्ञापन
विशुनगढ़। श्यामलाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अक्सर बैठने वाले युवक ने गुरुवार को रक्त लेते समय युवती से छेड़छाड़ की। विरोध जताते हुए मां-बेटी ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
कस्बे निवासी बुखार से ग्रसित एक युवती मां के साथ सीएचसी में इलाज के लिए गई थी। युवती ने बताया कि चिकित्सक की सलाह पर वह चेकअप कराने के लिए मां के साथ पैथोलॉजी में पहुंची। वहां बैठे चटिया गांव निवासी जयपाल ने उसे रक्त के सैंपल के लिए अंदर बुला लिया जबकि मां को गेट पर ही रोक दिया। अंदर युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा। मां के पास पहुंच युवक की हरकत को बताया। इसके बाद मां-बेटी ने हंगामा शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष भागमल सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
अस्पताल का कर्मी नहीं है युवक
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरिओम गंगवार ने बताया कि सौरिख सीएचसी पर चल रहे कैंप में ड्यूटी लगी है। डाॅ. आदर्श तिवारी ओपीडी देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवक अस्पताल में न तो ट्रेनी है और न ही उसकी यहां नियुक्ति है। अस्पताल में इस समय वीरभान सिंह ट्रेनिंग पर हैं, जो एक माह से छुट्टी पर है। तिर्वा से एलटी सुब्रत कुमार की नियुक्ति है। उनके साथ वह युवक लैब में बैठा था। पुराने स्टाफ से परिचित होने के नाते किसी ने उसके बैठने पर विरोध नहीं किया।
Trending Videos
कस्बे निवासी बुखार से ग्रसित एक युवती मां के साथ सीएचसी में इलाज के लिए गई थी। युवती ने बताया कि चिकित्सक की सलाह पर वह चेकअप कराने के लिए मां के साथ पैथोलॉजी में पहुंची। वहां बैठे चटिया गांव निवासी जयपाल ने उसे रक्त के सैंपल के लिए अंदर बुला लिया जबकि मां को गेट पर ही रोक दिया। अंदर युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा। मां के पास पहुंच युवक की हरकत को बताया। इसके बाद मां-बेटी ने हंगामा शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष भागमल सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल का कर्मी नहीं है युवक
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरिओम गंगवार ने बताया कि सौरिख सीएचसी पर चल रहे कैंप में ड्यूटी लगी है। डाॅ. आदर्श तिवारी ओपीडी देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवक अस्पताल में न तो ट्रेनी है और न ही उसकी यहां नियुक्ति है। अस्पताल में इस समय वीरभान सिंह ट्रेनिंग पर हैं, जो एक माह से छुट्टी पर है। तिर्वा से एलटी सुब्रत कुमार की नियुक्ति है। उनके साथ वह युवक लैब में बैठा था। पुराने स्टाफ से परिचित होने के नाते किसी ने उसके बैठने पर विरोध नहीं किया।