तालग्राम (कन्नौज)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में बिचपुरवा गांव के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि सवार परिवार घायल हो गया। चालक का शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि अन्य लोग प्राइवेट वाहन से लखनऊ चले गए।
लखनऊ के नवाजगंज निवासी अतिन कुमार निगम (45), पत्नी कीर्ति (40), पुत्री श्वेता (17) और पुत्र शिवांग (11) के साथ कार से वृंदावन गए थे। मंगलवार को घर लखनऊ लौट रहे थे। कार लखनऊ के एलडीए कालोनी वीरावन कलान निवासी रामशरण त्रिपाठी (24) चला रहे थे। एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के किलोमीटर 178 के पास मंगलवार दोपहर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
अतिन ने लखनऊ में परिजनों को सूचना दी। इस पर वहां से लोग घायलों को लेकर लखनऊ चले गए। उधर, दूसरी ओर चालक रामशरन त्रिपाठी को मेेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है।
तालग्राम (कन्नौज)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में बिचपुरवा गांव के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि सवार परिवार घायल हो गया। चालक का शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि अन्य लोग प्राइवेट वाहन से लखनऊ चले गए।
लखनऊ के नवाजगंज निवासी अतिन कुमार निगम (45), पत्नी कीर्ति (40), पुत्री श्वेता (17) और पुत्र शिवांग (11) के साथ कार से वृंदावन गए थे। मंगलवार को घर लखनऊ लौट रहे थे। कार लखनऊ के एलडीए कालोनी वीरावन कलान निवासी रामशरण त्रिपाठी (24) चला रहे थे। एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के किलोमीटर 178 के पास मंगलवार दोपहर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
अतिन ने लखनऊ में परिजनों को सूचना दी। इस पर वहां से लोग घायलों को लेकर लखनऊ चले गए। उधर, दूसरी ओर चालक रामशरन त्रिपाठी को मेेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है।