{"_id":"69137ba3537814c962027361","slug":"instructions-to-suspend-the-license-of-three-fertilizer-sellers-kannauj-news-c-214-1-knj1006-140056-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: तीन खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: तीन खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग सख्त है। मंगलवार को कृषि उप निदेशक ने सात खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन दुकानों पर रेट बोर्ड न लगाए जाने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और तीन उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए।
किसानों ने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को मोबाइल कर शिकायत की कि उन्हें यूरिया निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय की जा रही है। इस पर कृषि उप निदेशक संतोष कुमार ने दुकानों पर उपलब्ध खाद, यूरिया और डीएपी के भंडारण और बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम लालपुर के पास सड़क मार्ग से यूरिया की बोरी ले जा रहे किसान से जानकारी की। तो किसानों ने बताया कि यूरिया प्रति बोरी 340 रुपये में मैसर्स गायत्री ट्रेडर्स, मिरगावां रोड, सराय चौराहा, गुगरापुर द्वारा दी गयी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त किसानों को वापस संबंधित दुकान पर लेकर जाया गया और पुष्टि उपरांत निर्धारित दर से अधिक मूल्य प्राप्त की गई। दुकान संचालक द्वारा किसानों से अधिक धनराशि लेने पर वापस कराया गया।
मौके पर प्रतिष्ठान पर रेट एवं स्टाॅक बोर्ड नहीं पाया गया। इस पर कृषि उप निदेशक ने नाराजगी जताई और दुकानदार को रेट एवं स्टॉक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने मैसर्स आयुष ट्रेडर्स सदूपुर बॉगर की दुकान का निरीक्षण किया। दुकान पर उपस्थित किसानों ने बताया कि 350 रुपये प्रति बोरी यूरिया दी गयी है। जिसकी पुष्टि संबंधित दुकानदार के सामने की गयी। साथ ही निर्धारित दर से अधिक मूल्य प्राप्त की गयी धनराशि को किसानों को वापस कराया गया। वहीं, किसानों ने फोन के माध्यम से बताया कि मैसर्स राजपूत खाद भण्डार, लालपुर द्वारा यूरिया एवं जिंक प्रति वेग 400 रुपये में किसानों को दी जा रही है।
इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। कृषि उप निदेशक ने बताया कि दुकानों पर अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करते हुए नियमानुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि दुकान पर रेट बोर्ड नहीं होने या अधिक दर पर खाद बेचने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को अपने केंद्र पर रेट बोर्ड लगाना चाहिए, जिसमें डीएपी, यूरिया के मूल्य स्पष्ट रूप से लिखे हों।
Trending Videos
किसानों ने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को मोबाइल कर शिकायत की कि उन्हें यूरिया निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय की जा रही है। इस पर कृषि उप निदेशक संतोष कुमार ने दुकानों पर उपलब्ध खाद, यूरिया और डीएपी के भंडारण और बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम लालपुर के पास सड़क मार्ग से यूरिया की बोरी ले जा रहे किसान से जानकारी की। तो किसानों ने बताया कि यूरिया प्रति बोरी 340 रुपये में मैसर्स गायत्री ट्रेडर्स, मिरगावां रोड, सराय चौराहा, गुगरापुर द्वारा दी गयी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त किसानों को वापस संबंधित दुकान पर लेकर जाया गया और पुष्टि उपरांत निर्धारित दर से अधिक मूल्य प्राप्त की गई। दुकान संचालक द्वारा किसानों से अधिक धनराशि लेने पर वापस कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर प्रतिष्ठान पर रेट एवं स्टाॅक बोर्ड नहीं पाया गया। इस पर कृषि उप निदेशक ने नाराजगी जताई और दुकानदार को रेट एवं स्टॉक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने मैसर्स आयुष ट्रेडर्स सदूपुर बॉगर की दुकान का निरीक्षण किया। दुकान पर उपस्थित किसानों ने बताया कि 350 रुपये प्रति बोरी यूरिया दी गयी है। जिसकी पुष्टि संबंधित दुकानदार के सामने की गयी। साथ ही निर्धारित दर से अधिक मूल्य प्राप्त की गयी धनराशि को किसानों को वापस कराया गया। वहीं, किसानों ने फोन के माध्यम से बताया कि मैसर्स राजपूत खाद भण्डार, लालपुर द्वारा यूरिया एवं जिंक प्रति वेग 400 रुपये में किसानों को दी जा रही है।
इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। कृषि उप निदेशक ने बताया कि दुकानों पर अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करते हुए नियमानुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि दुकान पर रेट बोर्ड नहीं होने या अधिक दर पर खाद बेचने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को अपने केंद्र पर रेट बोर्ड लगाना चाहिए, जिसमें डीएपी, यूरिया के मूल्य स्पष्ट रूप से लिखे हों।