{"_id":"6914c813c9502499040f5d7f","slug":"neither-taps-were-installed-nor-connections-were-made-171-crores-were-spent-kannauj-news-c-214-1-knj1005-140101-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: टोटियां लगवाई और न ही कनेक्शन किए, खर्च हुए 1.71 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: टोटियां लगवाई और न ही कनेक्शन किए, खर्च हुए 1.71 करोड़
विज्ञापन
विज्ञापन
चपुन्ना। जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत मुखड़ा में 1.71 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी घरों तक पानी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने गांव में टोटियां लगवाई और न ही कनेक्शन किए। पहली टेस्टिंग में ही पाइप लाइनें जगह-जगह फट गई। इस कारण प्रतिदिन पानी बर्बाद हो रहा है। साथ ही जलभराव से सड़कें भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।
ग्राम पंचायत मुर्रा में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए ओवरहेड टैंक के निर्माण के साथ पाइप लाइनें बिछवाई गई थी। काम पूरा होने के बाद 1658 की आबादी में 294 कनेक्शन लिए गए। कई घरों में कनेक्शन होना भी शेष है। कनेक्शन तो दिए गए पर टोटियां नहीं लगवाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मानकों को ताक पर रखकर हुए निर्माण के कारण पहली टेस्टिंग में ही पाइप लाइनें जगह-जगह फट गई।
भाउलपुर से मुर्रा जाने वाले मार्ग पर फटी हुई पाइप लाइनों से बहने वाले पानी के कारण सड़क कई जगह धंस चुकी है। गांव के लोगों ने ठेकेदार पर निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई पर समस्या जस की तस है । गांव के अंजू सिंह, अरविंद सिंह, विजय पाल, सौरभ कुमार, हाकिम सिंह व अरुण दुबे आदि क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत के साथ सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है। जल निगम के एक्सईएन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बजट के अभाव में काम रुका हुआ है। एक साल से बजट नहीं आया है। गांव में टीम भेजकर जांच कराने के बाद समस्या का समाधान कराया जाएगा।
Trending Videos
ग्राम पंचायत मुर्रा में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए ओवरहेड टैंक के निर्माण के साथ पाइप लाइनें बिछवाई गई थी। काम पूरा होने के बाद 1658 की आबादी में 294 कनेक्शन लिए गए। कई घरों में कनेक्शन होना भी शेष है। कनेक्शन तो दिए गए पर टोटियां नहीं लगवाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मानकों को ताक पर रखकर हुए निर्माण के कारण पहली टेस्टिंग में ही पाइप लाइनें जगह-जगह फट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाउलपुर से मुर्रा जाने वाले मार्ग पर फटी हुई पाइप लाइनों से बहने वाले पानी के कारण सड़क कई जगह धंस चुकी है। गांव के लोगों ने ठेकेदार पर निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई पर समस्या जस की तस है । गांव के अंजू सिंह, अरविंद सिंह, विजय पाल, सौरभ कुमार, हाकिम सिंह व अरुण दुबे आदि क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत के साथ सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है। जल निगम के एक्सईएन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बजट के अभाव में काम रुका हुआ है। एक साल से बजट नहीं आया है। गांव में टीम भेजकर जांच कराने के बाद समस्या का समाधान कराया जाएगा।