{"_id":"691622e02d30cd73c20beedd","slug":"the-construction-of-the-drain-will-solve-the-problems-of-professor-colony-kannauj-news-c-214-1-knj1005-140133-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: नाला निर्माण से दूर होगी प्रोफेसर काॅलोनी की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: नाला निर्माण से दूर होगी प्रोफेसर काॅलोनी की समस्या
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। तालग्राम रोड व प्रोफेसर कॉलोनी में कई साल पुरानी जलभराव की समस्या से निजात के लिए नगर पालिका ने पूर्वी बाईपास से संत निरंकारी आश्रम तक निर्माण के लिए नाला खुदवाया था। नाला निर्माण शुरू होते ही एनएचएआई ने हाईवे की जमीन होने का दावा करते हुए नाला निर्माण को रुकवा दिया था। वहीं, चेयरमैन मनोज दुबे का कहना है कि समस्या के स्थायी हल के लिए नाला निर्माण जरूरी है, इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता चल रही है।
सौरिख तिराहे से लेकर तालग्राम रोड व प्रोफेसर काॅलोनी की नालियों का पानी नगर से बाहर पहुंचाने के लिए पूर्वी बाईपास से संत निरंकारी आश्रम तक नेशनल हाईवे के किनारे नाला निर्माण की कार्य योजना तैयार की थी। 1400 मीटर नाला निर्माण के लिए 1.11 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है। हालांकि, हाईवे के किनारे जिस जमीन पर नाला निर्माण शुरू कराया गया है। नाला की जमीन को लेकर एनएचएआई और पालिका के बीच पैदा हुई असमंजस की स्थिति के कारण काम कुछ दिनों से रुका पड़ा है।
पालिका इस जमीन को अपनी बता रहा है, जबकि एनएचएआई इस जमीन को जंक्शन निर्माण के लिए अधिगृहीत किए जाने का दावा कर रहा है। चेयरमैन ने बताया कि हाइवे से पर्याप्त दूरी लेकर नाला बनवाया जा रहा है। नाला निर्माण ही समस्या का स्थायी हल है। इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों से अधिगृहीत की गई जमीन का रिकाॅर्ड मांगा गया है। साथ ही वार्ता का दौर भी चल रहा है। सामंजस्य बनते ही नाला निर्माण शुरू कराया जाएगा।
एनएचएआई 200 मीटर तक करेगा हाईवे चौड़ीकरण
तालग्राम, सौरिख व नगर पूर्वी बाईपास पर नेशनल हाईवे से जुड़ता है, जिससे यहां हर समय भीड़ रहती है और हादसों की संभावनाएं बनी रहती है। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यहां जंक्शन प्रस्तावित है। जंक्शन निर्माण के लिए जमीन पहले ही अधिगृहीत की जा चुकी है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन यादव ने बताया कि पूर्वी बाईपास से नेहरू कालेज की तरफ 200 मीटर हाईवे को चौड़ा किया जाएगा। इससे कानपुर की तरफ से वाले वाहन नगर में सुरक्षित ढंग से प्रवेश कर सकें। पालिका का नाला निर्माण जंक्शन निर्माण के लिए तय जमीन कम पड़ सकती है, जिस कारण निर्माण को रुकवा दिया गया है।
Trending Videos
सौरिख तिराहे से लेकर तालग्राम रोड व प्रोफेसर काॅलोनी की नालियों का पानी नगर से बाहर पहुंचाने के लिए पूर्वी बाईपास से संत निरंकारी आश्रम तक नेशनल हाईवे के किनारे नाला निर्माण की कार्य योजना तैयार की थी। 1400 मीटर नाला निर्माण के लिए 1.11 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है। हालांकि, हाईवे के किनारे जिस जमीन पर नाला निर्माण शुरू कराया गया है। नाला की जमीन को लेकर एनएचएआई और पालिका के बीच पैदा हुई असमंजस की स्थिति के कारण काम कुछ दिनों से रुका पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका इस जमीन को अपनी बता रहा है, जबकि एनएचएआई इस जमीन को जंक्शन निर्माण के लिए अधिगृहीत किए जाने का दावा कर रहा है। चेयरमैन ने बताया कि हाइवे से पर्याप्त दूरी लेकर नाला बनवाया जा रहा है। नाला निर्माण ही समस्या का स्थायी हल है। इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों से अधिगृहीत की गई जमीन का रिकाॅर्ड मांगा गया है। साथ ही वार्ता का दौर भी चल रहा है। सामंजस्य बनते ही नाला निर्माण शुरू कराया जाएगा।
एनएचएआई 200 मीटर तक करेगा हाईवे चौड़ीकरण
तालग्राम, सौरिख व नगर पूर्वी बाईपास पर नेशनल हाईवे से जुड़ता है, जिससे यहां हर समय भीड़ रहती है और हादसों की संभावनाएं बनी रहती है। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यहां जंक्शन प्रस्तावित है। जंक्शन निर्माण के लिए जमीन पहले ही अधिगृहीत की जा चुकी है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन यादव ने बताया कि पूर्वी बाईपास से नेहरू कालेज की तरफ 200 मीटर हाईवे को चौड़ा किया जाएगा। इससे कानपुर की तरफ से वाले वाहन नगर में सुरक्षित ढंग से प्रवेश कर सकें। पालिका का नाला निर्माण जंक्शन निर्माण के लिए तय जमीन कम पड़ सकती है, जिस कारण निर्माण को रुकवा दिया गया है।