{"_id":"691623620efb485bac0ae0f9","slug":"the-team-reached-chapunna-and-inspected-the-leakage-pipelines-kannauj-news-c-214-1-knj1005-140149-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: चपुन्ना पहुंची टीम, लीकेज पाइप लाइनों का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: चपुन्ना पहुंची टीम, लीकेज पाइप लाइनों का किया निरीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
चपुन्ना। जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायम मुर्रा में 1.71 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद घरों तक पानी नहीं पहुंचा। संवाद न्यूज एजेंसी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए गुरुवार को खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेते हुए जल निगम की टीम ने गांव पहुंचकर लीकेज पाइप लाइनों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने अफसरों के सामने समस्याओं का पुलिंदा खोल दिया।
ग्राम पंचायत मुर्रा में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए ओवरहेड टैंक के निर्माण के साथ पाइप लाइनें बिछवाई गई थी। काम पूरा होने के बाद 1658 की आबादी में 294 कनेक्शन दिए गए। ग्रामीणों की माने तो अब भी कई घरों में कनेक्शन होना शेष हैं। विभाग ने घरों के बाहर टोटियां भी नहीं लगवाई। साथ ही मानकों को ताक पर रखकर हुए निर्माण के कारण पहली टेस्टिंग में ही पाइप लाइनें जगह-जगह फट गई।
खबर प्रकाशित होने के बाद एक्सईएन सुरेंद्र कुमार, जेई प्रशांत कनौजिया, कार्यदायी संस्था के पीडी हरीश कुमार, हसेरन बीडीओ रामसिंह यादव ने गांव पहुंचकर अव्यवस्थाओं को देखा। अफसरों ने टंकी परिसर में फैली गंदगी देख गांव प्रधान को सफाई के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जहां भी लीकेज हैं, उसकी शीघ्र ही मरम्मत कराई जाएगी। जरिहापुर गांव में पानी टंकी की मेन सप्लाई को काट दिया गया है, उसे भी शीघ्र सही करा दिया जाएगा। इसके अलावा भी ग्रामीणों ने कई अन्य समस्याएं भी अफसरों के सामने रखीं।
Trending Videos
ग्राम पंचायत मुर्रा में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए ओवरहेड टैंक के निर्माण के साथ पाइप लाइनें बिछवाई गई थी। काम पूरा होने के बाद 1658 की आबादी में 294 कनेक्शन दिए गए। ग्रामीणों की माने तो अब भी कई घरों में कनेक्शन होना शेष हैं। विभाग ने घरों के बाहर टोटियां भी नहीं लगवाई। साथ ही मानकों को ताक पर रखकर हुए निर्माण के कारण पहली टेस्टिंग में ही पाइप लाइनें जगह-जगह फट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर प्रकाशित होने के बाद एक्सईएन सुरेंद्र कुमार, जेई प्रशांत कनौजिया, कार्यदायी संस्था के पीडी हरीश कुमार, हसेरन बीडीओ रामसिंह यादव ने गांव पहुंचकर अव्यवस्थाओं को देखा। अफसरों ने टंकी परिसर में फैली गंदगी देख गांव प्रधान को सफाई के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जहां भी लीकेज हैं, उसकी शीघ्र ही मरम्मत कराई जाएगी। जरिहापुर गांव में पानी टंकी की मेन सप्लाई को काट दिया गया है, उसे भी शीघ्र सही करा दिया जाएगा। इसके अलावा भी ग्रामीणों ने कई अन्य समस्याएं भी अफसरों के सामने रखीं।