कानपुर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार को भी नगर में कोरोना के सात नए संक्रमित मिले। कुल कोरोना एक्टिव केस की संख्या 64 हो गई है। कोरोना संक्रमित बढ़ने लगे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग कम कर दी है। नगर को प्रतिदिन साढ़े चार हजार सैंपलिंग का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन सैंपलिंग सिर्फ 2700 करीब हो रही है।
सैंपलिंग कम होने से ट्रेसिंग कम हो रही है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इस वक्त फ्लू और कोरोना दोनों का संक्रमण बढ़ रहा है। अभी जो संक्रमित निकल रहे हैं, उनकी डायग्नोसिस फ्लू रोगियों के रूप में हुई लेकिन जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव निकला। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांचों की संख्या न्यूनतम पर आ गई है। हैलट ओपीडी में आने वाले रोगियों के सैंपल नहीं लिए जा रहे।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 2685 सैंपल की रिपोर्ट जारी की। इनमें सिर्फ छह सैंपल हैलट के रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ओपीडी के रोगियों से सैंपल देने के लिए कहा जाता है लेकिन वे बिना सैंपल दिए चले जाते हैं। शुक्रवार को अपर निदेशक लखनऊ डॉ. जीएस वाजपेयी की अगुवाई में मॉनीटरिंग टीम शहर पहुंचेगी। शनिवार को मॉक ड्रिल होगा। सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह का कहना है कि केस बढ़ेंगे तो सैंपलिंग बढ़ा दी जाएगी।
मुंबई, दिल्ली से आने वालों पर नजर
गुरुवार को मिले संक्रमितों में एक दिल्ली और एक नोएडा से आया था। इसके पहले मुंबई से आए तीन लोग पॉजिटिव निकले थे। इससे स्वास्थ्य महकमा मुंबई, दिल्ली से आने वालों पर खास नजर रख रहा है। लक्षण वालों से अपील की कि वह जांच करा लें।
नंबर गेम
07 कोरोना संक्रमित और मिले
64 कोरोना के एक्टिव केस
2685 लोगों के सैंपल लिए गए
विस्तार
कानपुर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार को भी नगर में कोरोना के सात नए संक्रमित मिले। कुल कोरोना एक्टिव केस की संख्या 64 हो गई है। कोरोना संक्रमित बढ़ने लगे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग कम कर दी है। नगर को प्रतिदिन साढ़े चार हजार सैंपलिंग का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन सैंपलिंग सिर्फ 2700 करीब हो रही है।
सैंपलिंग कम होने से ट्रेसिंग कम हो रही है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इस वक्त फ्लू और कोरोना दोनों का संक्रमण बढ़ रहा है। अभी जो संक्रमित निकल रहे हैं, उनकी डायग्नोसिस फ्लू रोगियों के रूप में हुई लेकिन जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव निकला। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांचों की संख्या न्यूनतम पर आ गई है। हैलट ओपीडी में आने वाले रोगियों के सैंपल नहीं लिए जा रहे।