{"_id":"6914c122ee5ec7af960f79b5","slug":"cp-raghubir-lal-said-municipal-corporation-and-kda-should-demolish-encroachments-police-will-provide-security-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला संवाद कार्यक्रम: सीपी रघुबीर लाल बोले- नगर निगम और केडीए अतिक्रमण ढहाये, पुलिस देगी सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला संवाद कार्यक्रम: सीपी रघुबीर लाल बोले- नगर निगम और केडीए अतिक्रमण ढहाये, पुलिस देगी सुरक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:47 PM IST
सार
अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में पाठकों की ओर से आई शिकायतों के पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने जवाब दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय खुला है। सुबह दस से शाम चार बजे के बीच आकर शिकायत बताएं।
विज्ञापन
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी नगर निगम और केडीए की है। विभाग अपने कब्जे ढहाये पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा देगी। अगर कहीं ज्यादा जरूरत हुई तो पीएसी लगा दी जाएगी। यह बात पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कही। वह बुधवार को अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में पाठकों और शहर की प्लानिंग को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में बोल रहे थें। उन्होंने कहा कि कमिश्नर, केडीए वीसी और नगर आयुक्त को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है।
बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चौराहों और तिराहों पर लगे सिग्नल सिस्टम को ठीक कराए जाएंगे। शहर में जाम की विकट समस्या है, जिसको कम करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों और पब्लिक अवेर्यनेंस सिस्टम की संख्या बढ़ाई जाएगी। शिकायतकर्ता अपनी बात या शिकायत अधिकारियों से कर सकते हैं। उनके लिए ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय हैं। वह स्वयं सुबह दस से शाम चार बजे तक बैठते है। किसी को दूसरों से एप्लीकेशन लिखवाने की आवश्यकता नहीं है। वह केवल हाथों से अपनी बात लिखकर दे दे, उनकी शिकायत पर जांच और कार्रवाई होगी।
- साढ़े आठ हजार रुपये की ठगी हो गई है। डीसीपी दक्षिण कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ? (अरविंद कुमार गुप्ता, साकेतनगर)
साइबर सेल ने कई लोगाें को अभी गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही होगी। फिर भी आपके मामले में पता लगाया जाएगा। किसी के साथ भी साइबर अपराध हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करनी चाहिए।
- टाटमिल चौराहा, झकरकटी बस अड्डे और शहर के अन्य जगहों पर जाम की समस्या बनी हुई है । (प्रखर, बर्रा)
टाटमिल चौराहे और झकरकटी बस अड्डे को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक की समस्या को दुरुस्त करने के लिए नए सिरे से प्लानिंग की जा रही है।
Trending Videos
बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चौराहों और तिराहों पर लगे सिग्नल सिस्टम को ठीक कराए जाएंगे। शहर में जाम की विकट समस्या है, जिसको कम करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों और पब्लिक अवेर्यनेंस सिस्टम की संख्या बढ़ाई जाएगी। शिकायतकर्ता अपनी बात या शिकायत अधिकारियों से कर सकते हैं। उनके लिए ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय हैं। वह स्वयं सुबह दस से शाम चार बजे तक बैठते है। किसी को दूसरों से एप्लीकेशन लिखवाने की आवश्यकता नहीं है। वह केवल हाथों से अपनी बात लिखकर दे दे, उनकी शिकायत पर जांच और कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
- साढ़े आठ हजार रुपये की ठगी हो गई है। डीसीपी दक्षिण कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ? (अरविंद कुमार गुप्ता, साकेतनगर)
साइबर सेल ने कई लोगाें को अभी गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही होगी। फिर भी आपके मामले में पता लगाया जाएगा। किसी के साथ भी साइबर अपराध हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करनी चाहिए।
- टाटमिल चौराहा, झकरकटी बस अड्डे और शहर के अन्य जगहों पर जाम की समस्या बनी हुई है । (प्रखर, बर्रा)
टाटमिल चौराहे और झकरकटी बस अड्डे को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक की समस्या को दुरुस्त करने के लिए नए सिरे से प्लानिंग की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल
- फोटो : अमर उजाला
- बिठूर से गंगा बैराज जाने वाली सड़क पर स्टंटबाजी के साथ कई लोग खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हैं। (अश्वनी, बिठूर)
स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनकी स्कूटी और बाइक को सीज किया जा रहा है। जल्द ही और सख्ती होगी।
- अपराधियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई हो, जेलों में सुविधाएं देनी बंद की जाए। (शीला गुप्ता, लाल बंगला)
पुलिस अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई करती है। पेशेवर अपराधी कुछ मामलों में भले बच गए हों, लेकिन आखिर में उन पर सख्त कार्रवाई होती है।
- बजरिया में एक दबंग और उसके बेटे ने कई जगह कब्जा कर लिया है। पानी की लाइन तक नहीं डलवाने दे रहा है। चौकी इंचार्ज भी उसके साथ मिले हुए हैं। (प्रांजुल मिश्रा/महेश चंद्र निगम, बजरिया)
दबंगई और अराजकता करने वालों के लिए कानून है। आप एक बार थाना प्रभारी से जाकर मिल लीजिए। दबंग और उसके बेटे के खिलाफ जांच कर कराई होगी। चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी।
-सेन पश्चिम पारा के मौरंग माफिया ने पौत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने उल्टे पीड़ित पक्ष पर ही कार्रवाई कर दी। (रामू बाजपेई, गुजैनी)
मामले को दिखवाया जाएगा। एसीपी या एडीसीपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाएगी।
- परिवार के लोगों ने मकान पर कब्जा कर लिया है। मां और मेरे ऊपर फर्जी मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी है। (काम्या गुप्ता, बर्रा)
थाना प्रभारी से जाकर मिल लीजिए। मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।
स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनकी स्कूटी और बाइक को सीज किया जा रहा है। जल्द ही और सख्ती होगी।
- अपराधियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई हो, जेलों में सुविधाएं देनी बंद की जाए। (शीला गुप्ता, लाल बंगला)
पुलिस अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई करती है। पेशेवर अपराधी कुछ मामलों में भले बच गए हों, लेकिन आखिर में उन पर सख्त कार्रवाई होती है।
- बजरिया में एक दबंग और उसके बेटे ने कई जगह कब्जा कर लिया है। पानी की लाइन तक नहीं डलवाने दे रहा है। चौकी इंचार्ज भी उसके साथ मिले हुए हैं। (प्रांजुल मिश्रा/महेश चंद्र निगम, बजरिया)
दबंगई और अराजकता करने वालों के लिए कानून है। आप एक बार थाना प्रभारी से जाकर मिल लीजिए। दबंग और उसके बेटे के खिलाफ जांच कर कराई होगी। चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी।
-सेन पश्चिम पारा के मौरंग माफिया ने पौत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने उल्टे पीड़ित पक्ष पर ही कार्रवाई कर दी। (रामू बाजपेई, गुजैनी)
मामले को दिखवाया जाएगा। एसीपी या एडीसीपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाएगी।
- परिवार के लोगों ने मकान पर कब्जा कर लिया है। मां और मेरे ऊपर फर्जी मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी है। (काम्या गुप्ता, बर्रा)
थाना प्रभारी से जाकर मिल लीजिए। मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल
- फोटो : अमर उजाला
- जमीन पर कब्जा हो गया है। थाना दिवस में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई (सूर्य कुमार मिश्रा, शिवराजपुर)
आपकी जांच जरूर चल रही होगी। आप पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आकर मिल सकते हैं।
- क्षेत्र में कन्नौज का भूमाफिया सक्रिय है। यह कई लोगों की जमीनें हड़पना चाहता है। (दीपक श्रीवास्तव, सीसामऊ)
अपकी शिकायत नोट कर ली है। थाना प्रभारी को बोलकर इसकी जांच कराई जाएगी।
- आठ लाख की जालसाजी हुई है। नौ सितंबर को शिकायत दी थी। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसीपी बाबूपुरवा जांच कर रहे हैं। (प्रेमचंद्र, गोविंदनगर)
एसीपी बाबूपुरवा से आख्या ली जाएगी।
आपकी जांच जरूर चल रही होगी। आप पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आकर मिल सकते हैं।
- क्षेत्र में कन्नौज का भूमाफिया सक्रिय है। यह कई लोगों की जमीनें हड़पना चाहता है। (दीपक श्रीवास्तव, सीसामऊ)
अपकी शिकायत नोट कर ली है। थाना प्रभारी को बोलकर इसकी जांच कराई जाएगी।
- आठ लाख की जालसाजी हुई है। नौ सितंबर को शिकायत दी थी। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसीपी बाबूपुरवा जांच कर रहे हैं। (प्रेमचंद्र, गोविंदनगर)
एसीपी बाबूपुरवा से आख्या ली जाएगी।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल
- फोटो : अमर उजाला
- किरायेदार ने लड़ाई झगड़ा किया था। पुलिस ने मेरे खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। (अनीश कनौजिया, शास्त्रीनगर)
थाना प्रभारी को बोल दिया है। तीन चार दिन देखिए। अगर नहीं कोई कार्रवाई होती है तो कार्यालय में आकर मुझसे मिलें।
- सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। बिजली का पोल गाड़ने नहीं दे रहे हैं। (कृष्णपाल यादव, बिठूर)
- मामले की जांच कराई जाएगी। कब्जे किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
थाना प्रभारी को बोल दिया है। तीन चार दिन देखिए। अगर नहीं कोई कार्रवाई होती है तो कार्यालय में आकर मुझसे मिलें।
- सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। बिजली का पोल गाड़ने नहीं दे रहे हैं। (कृष्णपाल यादव, बिठूर)
- मामले की जांच कराई जाएगी। कब्जे किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।