क्राइम डेस्क, अमर उजाला, महोबा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 02 Nov 2019 07:20 PM IST
महोबा में कुलपहाड़ नगर के सेनापत वार्ड में रंजिश के चलते एक युवक को अगवाकर पड़ोसी ने घर ले जाकर उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी और घर में ताला डालकर परिवार समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि मेरा भाई शुक्रवार की शाम को अपनी बहन अर्चना ग्राम अटगांव थाना राठ के घर से तीन माह बाद अपने घर आया था और देर शाम को खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।
जब रात के करीब दो बजे आंख खुली तो भाई रवींद्र (30) कमरे में नहीं था। तभी परिजन रवींद्र की तलाश के लिए घर से बाहर निकले और फोन लगाया तो पड़ोस के घर में घंटी बजने लगी। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर आई पुलिस ने परिजनों के साथ घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो रवींद्र खून से लथपथ मृत पड़ा था और हाथ बंधे हुए थे। रवींद्र गांव में रहकर मजदूरी करता था।
घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी अवध सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाई धर्मेंद्र, रवींद्र, गुलशन और दो बहन हैं। जिसमें अर्चना की शादी हो गई तथा दूसरी बहन नाबालिग है। माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है। मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दे दी।
महोबा में कुलपहाड़ नगर के सेनापत वार्ड में रंजिश के चलते एक युवक को अगवाकर पड़ोसी ने घर ले जाकर उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी और घर में ताला डालकर परिवार समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि मेरा भाई शुक्रवार की शाम को अपनी बहन अर्चना ग्राम अटगांव थाना राठ के घर से तीन माह बाद अपने घर आया था और देर शाम को खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।