Farrukhabad: 565 अग्निवीर राजपूत रेजिमेंट में शामिल, 31 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण…पासिंग आउट परेड में दिखा जोश
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के राजपूत रेजिमेंट सेंटर में 565 अग्निवीरों और रिक्रूट्स ने 31 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा कर भव्य पासिंग आउट परेड के साथ सेना में प्रवेश किया। इस दौरान आसमान से पुष्प वर्षा हुई और ब्रिगेडियर माईकल डिसूजा ने परेड का निरीक्षण किया।
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में राजपूत रेजिमेंट सेंटर का ऐतिहासिक करिअप्पा मैदान सोमवार को गर्व, अनुशासन और उत्साह से सराबोर हो गया। 31 सप्ताह के कठोर सैन्य प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, 565 अग्निवीरों और रिक्रूट्स ने भव्य पासिंग आउट परेड के साथ आधिकारिक तौर पर भारतीय सेना के गौरवशाली राजपूत रेजिमेंट परिवार में प्रवेश किया।
कमांडेंट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर, ब्रिगेडियर माईकल डिसूजा (युद्ध सेवा मेडल) ने परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व अग्निवीर (रिक्रूट) दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया, जिनकी दमदार कमान ने पूरे परिसर में अनुशासन की एक अनोखी छाप छोड़ी। कार्यक्रम का सबसे रोमांचक क्षण तब आया, जब पांच राजपूत की पैरा मोटर ग्लाइडिंग टीम ने अद्भुत कलाबाजी का प्रदर्शन किया।
आसमान से पुष्प वर्षा, परिवार की आंखों में चमका गर्वनायक विपेंद्र (5 राजपूत) के नेतृत्व में हुए इस शो के दौरान अग्निवीरों के सम्मान में पुष्प वर्षा की गई, जिसने पूरे मैदान में उत्सव जैसा माहौल बना दिया। परेड में पहुंचे अग्निवीरों के माता-पिता और परिवारजन भावुक नजर आए। अपने बेटों को सैनिक वर्दी में देखकर कई परिजन गर्व से भर उठे। कुल 427 अग्निवीरों और 138 प्रादेशिक सेना रिक्रूट्स ने इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मान
पासिंग आउट परेड में अव्वल रहने वालों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इसमें अग्निवीर यश चौहान (जोजिला ट्रेनिंग कंपनी) को ओवरऑल बेस्ट इन मेरिट, अग्निवीर अभिनव मिश्रा (अखौरा ट्रेनिंग कंपनी) को सेकेंड इन मेरिट, अग्निवीर मोहन तिवारी (जोजिला ट्रेनिंग कंपनी) को थर्ड इन मेरिट, अग्निवीर दुष्यंत प्रताप सिंह (जोजिला ट्रेनिंग कंपनी) को बेस्ट इन ड्रिल एंड परेड सीडीआर से सम्मानित किया गया। वहीं, अग्निवीर बैच-06 में नौशेरा ट्रेनिंग कंपनी ने बैनर विजेता कंपनी का सम्मान हासिल किया।
मुख्य अतिथि ने दिया राष्ट्रनिर्माण का संदेश
ब्रिगेडियर डिसूजा ने सभी नवनियुक्त अग्निवीरों को बधाई देते हुए कहा कि राजपूत परिवार का हिस्सा बनना गर्व की बात है। उन्होंने योग्य सैनिक बनने के लिए निरंतर नई तकनीकें सीखते रहने और बदलते युद्ध स्वरूप के अनुसार स्वयं को तैयार करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में निशान टोली ने परेड से सम्मानपूर्वक प्रस्थान किया। इस दौरान दर्शकों ने खड़े होकर निशान को सलामी दी और वर्दीधारी सैनिकों ने परेड कमांडर की कमांड पर सैल्यूट किया।