{"_id":"692ee20594ed8c4db00fe889","slug":"farrukhabad-two-brothers-sentenced-to-life-imprisonment-for-a-deadly-attack-on-a-young-man-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: युवक पर जानलेवा हमले के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद, अदालत ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: युवक पर जानलेवा हमले के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद, अदालत ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:27 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जानलेवा हमले के मामले में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या एक शैली रॉय ने मंगलवार को दो भाइयों रामबहादुर व राजकुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सभी पर सात-सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना न देने पर दोषियों को तीन वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। तीसरे के नाबालिग होने से स्कूल से रिकॉर्ड तलब किया गया है।
Trending Videos
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बबुरारा निवासी प्रमोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि वह 28 अगस्त 2007 की शाम छह बजे खेत से घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी रामबहादुर, राजकुमार, राजकुमार का पुत्र और रामप्रकाश ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने आरोप लगाया था कि सभी आरोपी चाची रामबिटोली की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उसका विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला किया। जांच पूरी होने के बाद आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया। अदालत ने साक्ष्यों, चिकित्सीय रिपोर्ट व प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही के आधार पर सभी आरोपियों को 29 नवंबर को दोषी करार दिया था। वहीं, रामबहादुर व राजकुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
सुनवाई के दौरान रामप्रकाश की मृत्यु हो गई थी। वहीं राजकुमार के पुत्र के अवयस्क होने की बात बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कही। इस पर न्यायाधीश ने उसे अवयस्क साबित करने के लिए प्राथमिक विद्यालय बबुरारा के प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर 25 दिसंबर को बुलाया है। उन्हें एसआर रजिस्टर, प्रवेश फार्म और टीसी रजिस्टर लेकर कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अभियुक्त के अवयस्क होने की सुनवाई होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।