Hamirpur: संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव, शराब की बोतल और दवा मिलीं, जांच में जुटी पुलिस
Hamirpur News: मुस्करा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। मृतक की मां ने बताया कि कुलदीप मानसिक तनाव में था और शराब का सेवन करता था। वहीं पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और कुछ दवाएं बरामद की हैं।
विस्तार
हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के बाहर बुधवार सुबह एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। शव के पास शराब की बोतल, डिस्पोजल गिलास, नमकीन का पैकेट, गुटखा–बीड़ी और कुछ दवाएं बरामद हुईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान कुलदीप कुशवाहा (25) पुत्र स्व. बांकेलाल कुशवाहा निवासी इमिलिया के रूप में हुई। कुलदीप मंगलवार दोपहर खेत जुटाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह परिजन खेत पहुंचे, तो कुलदीप का शव पड़ा मिला। मृतक की मां रामश्री ने बताया कि बेटा रोज की तरह खेत गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
सुबह जब तलाश की गई, तो वह मृत अवस्था में खेत में मिला। उन्होंने बताया कि कुलदीप कुछ समय से मानसिक तनाव में था और शराब का सेवन करता था। परिवार का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फील्ड यूनिट ने मौके से शराब की बोतल, डिस्पोजल गिलास, नमकीन, गुटखा–बीड़ी और कुछ दवाएं बरामद की हैं।
शराब का आदी था मृतक
पुलिस ने साक्ष्य कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी योगेश कुमार तिवारी ने बताया कि शव खेत में पड़ा मिला है। शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं है। मृतक शराब का आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक की मां रामश्री की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।