{"_id":"6914cbcbd7d6c54ac70c0293","slug":"kanpur-accident-two-people-including-a-home-guard-died-in-a-collision-between-dumper-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Accident: डंपरों की टक्कर से होमगार्ड समेत दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Accident: डंपरों की टक्कर से होमगार्ड समेत दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
देवेंद्र सिंह की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सागर-नौबस्ता हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे डंपरों ने बुधवार को अलग-अलग हादसों में ट्रैफिक होमगार्ड समेत दो की जान ले ली। हादसे के बाद दोनों चालक डंपर लेकर भाग निकले। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Trending Videos
बिधनू थाना क्षेत्र के भारू गांव निवासी देवेंद्र सिंह (36) होमगार्ड थे। पत्नी सीमा के अनुसार बुधवार शाम देवेंद्र ड्यूटी करके बाइक से गांव जा रहे थे। बौद्ध नगर मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से डंपर ने उसे टक्कर मार दी। सिर के ऊपर से पहिया निकलने से उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा मछरिया तिराहे के पास हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
शरद शुक्ला की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
शुक्लागंज के नाथूखेड़ा निवासी शरद शुक्ला (44) एक निजी कंपनी में सीनियर फील्ड एक्जीक्यूटिव थे। पत्नी प्राची के अनुसार शरद कंपनी के काम से नौबस्ता गल्ला मंडी जा रहे थे। मछरिया तिराहा के पास हादसे में उनकी जान चली गई। नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।