{"_id":"6914d034e8a32bc6b80834f0","slug":"kanpur-bank-employee-commits-suicide-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: अपने दुख का कारण हम खुद हैं...स्टोरी अपडेट कर बैंककर्मी ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: अपने दुख का कारण हम खुद हैं...स्टोरी अपडेट कर बैंककर्मी ने दी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:54 PM IST
सार
Kanpur News: बैंककर्मी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवक रावतपुर के केशवपुरम स्थित निजी बैंक में काम करता था।
विज्ञापन
युवक की फाइल फोटो व फेसबुक पर लगाई गई स्टोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अपने दुख का कारण हम खुद हैं...एक्सेप्ट द सिचुएशन एंड से... चलो ये भी ठीक है...। कुछ इस तरह की स्टोरी अपनी फेसबुक आईडी पर अपडेट करने के बाद रावतपुर में एक बैंककर्मी ने बुधवार दोपहर फंदा लगाकर जान दे दी। दोस्त जब उसे बुलाने कमरे पर पहुंचा तब उनकी मौत का पता चला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
Trending Videos
महोबा निवासी मृतक के भाई अंशुल कश्यप ने पुलिस को बताया कि भाई अतुल (26) करीब तीन साल पहले महोबा से रावतपुर के केशवपुरम में रहने आया था। यहां किराये पर रहकर केशवपुरम स्थित एक निजी बैंक में बीमा विभाग में नौकरी कर रहा था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे अतुल ने मां को फोन कर नींद न आने की बात बताई। मां ने कोई समस्या होने पर घर आने के लिए कहा था लेकिन अतुल ने ज्यादा काम बताकर फोन काट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर करीब 12 बजे छोटे भाई प्रियम ने अतुल को दो बार फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा तब उसके सहकर्मी अभिषेक से बात की। अभिषेक उसके कमरे में पहुंचा तो गेट अंदर से बंद मिला। खिड़ी से झांका तो उसका शव फंदे से लटका दिखा। थाना प्रभारी रावतपुर मनोज मिश्र ने बताया की सुसाइड की वजह पता नहीं चल सकी है। परिवार के लोगों से बातचीत की गई है। अगर परिजन कोई आरोप लगाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।