सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Before taking Dr Arif away agencies interrogated him for half an hour seized laptop and mobile

UP: डॉ. आरिफ को ले जाने से पहले एजेंसियों ने आधा घंटा की थी पूछताछ, लैपटॉप-मोबाइल जब्त…मिला संदिग्ध डाटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 14 Nov 2025 10:53 AM IST
सार

Kanpur News: कारोबारी के फ्लैट से डॉ. आरिफ को हिरासत मेंं लेने के बाद से गुरुवार को दिनभर इलाके में अफरातफरी मची रही। सुबह से लेकर शाम तक एलआईयू, थाना, चौकी पुलिस के आते जाते रहने के कारण इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज रहीं।

विज्ञापन
Kanpur Before taking Dr Arif away agencies interrogated him for half an hour seized laptop and mobile
डॉ. आरिफ की फाइल फोटो - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली बम धमाके में डॉ. शाहीन के कानपुर कनेक्शन जुड़ने के बाद बुधवार शाम 7:30 बजे कार्डियोलॉजी के डॉक्टर मो. आरिफ से सुरक्षा एजेंसियों ने आधा घंटा बंद कमरे में पूछताछ की थी। इसके बाद डाॅक्टर को लेकर टीम चली गई थी। डाॅ. आरिफ नजीराबाद थानाक्षेत्र के अशोकनगर से उन्नाव के भट्ठा कारोबारी कन्हैयालाल के फ्लैट में रहते हैं। उनके साथ डाॅ. अभिषेक भी रहते हैं। आरिफ के हिरासत की सूचना के बाद डाॅ. अभिषेक फ्लैट नहीं आए। वहीं, गुरुवार को फ्लैट मालिक कन्हैयालाल से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीमें दिन भर सुराग तलाशती रहीं।

Trending Videos

फ्लैट मालिक कन्हैयालाल ने बताया कि चार मंजिला बिल्डिंग में तीन माह पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले डॉ. आरिफ ने दूसरी मंजिल पर थ्री बीएचके फ्लैट 27 हजार रुपये में किराये पर लिया था। वह कार्डियोलॉजी से डाॅक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई कर रहे हैं। बताया कि एक माह पहले वेस्ट दिल्ली रोहिणी सेक्टर निवासी कार्डियोलॉजी के डॉ. अभिषेक उनके साथ उसी फ्लैट में रहने लगे। दोनों मिलकर फ्लैट का किराया देने लगे। इस पर दोनों से मिलकर एक अनुबंध पत्र तैयार कर लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

आसपास की दुकानों में जाकर जुटाई जानकारी
उन्होंने बताया कि बुधवार शाम कार से चार लोग डॉ. आरिफ को लेकर आए और फ्लैट बंदकर आधा घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उनका मोबाइल, लैपटॉप और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर उन्हें साथ लेकर चले गए। इस घटनाक्रम के बाद साथ रहने वाले डॉ. अभिषेक पाठक फ्लैट नहीं लौटे। बताया कि एक सप्ताह पहले डॉ. अभिषेक ने उनसे अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए अनुबंंध पत्र लिया था, जो अभी तक उन्हें वापस नहीं किया गया। एसीपी स्वरूपनगर सुमित सुधाकर रामटेके, नजीराबाद इंस्पेक्टर राजकेसर ने मकान मालिक, वहां रहने वालों और काम करने वालों से पूछताछ की। इसके बाद आसपास की दुकानों में जाकर जानकारी जुटाई।

दिनभर इलाके में मची रही अफरातफरी
कारोबारी के फ्लैट से डॉ. आरिफ को हिरासत मेंं लेने के बाद से गुरुवार को दिनभर इलाके में अफरातफरी मची रही। सुबह से लेकर शाम तक एलआईयू, थाना, चौकी पुलिस के आते जाते रहने के कारण इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज रहीं। दिनभर लोग रुक-रुककर बिल्डिंग की वीडियो और फोटो कर सोशल मीडिया में अपलोड करते रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed