कानपुर के मनीराम बगिया में खुद को पुलिस अफसर बता शातिरों ने चेकिंग के बहाने पटना निवासी हार्डवेयर कारोबारी शंभू नाथ तिवारी के बैग से 7.19 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने बताया कि वह ट्रेन से शनिवार सुबह करीब चार बजे कानपुर पहुंचे थे।
सुबह दस बजे वह मनीराम बगिया में खरीदारी करने आए थे। वह पैदल जा रहे थे तभी दो युवकों ने खुद को पुलिस अफसर बताते हुए मास्क न पहनने पर उन्हें रोक लिया। फिर बैग में तमंचा होने की बात कह तलाशी लेने लगे। इस बीच उनका एक और साथी बाइक से वहां आ पहुंचा।
तलाशी के बहाने 7.19 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। ठगी का पता चलने पर शंभूनाथ ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची फीलखाना और मूलगंज थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। एसीपी अशोक कुमार सिंह की फटकार के बाद मूलगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया।
खराब मिले कैमरे
भरे बाजार हुई टप्पेबाजी की पड़ताल करने पहुंची पुलिस ने बाजार में लगे कैमरे चेक किए तो ज्यादातर खराब निकले। कुछ दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगाए थे जिनकी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। मेस्टन रोड मार्केट और शहर की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मनीराम बगिया में कैमरे न होने से पुलिस को पड़ताल करने में परेशानी हो रही है।
विस्तार
कानपुर के मनीराम बगिया में खुद को पुलिस अफसर बता शातिरों ने चेकिंग के बहाने पटना निवासी हार्डवेयर कारोबारी शंभू नाथ तिवारी के बैग से 7.19 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने बताया कि वह ट्रेन से शनिवार सुबह करीब चार बजे कानपुर पहुंचे थे।
सुबह दस बजे वह मनीराम बगिया में खरीदारी करने आए थे। वह पैदल जा रहे थे तभी दो युवकों ने खुद को पुलिस अफसर बताते हुए मास्क न पहनने पर उन्हें रोक लिया। फिर बैग में तमंचा होने की बात कह तलाशी लेने लगे। इस बीच उनका एक और साथी बाइक से वहां आ पहुंचा।
तलाशी के बहाने 7.19 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। ठगी का पता चलने पर शंभूनाथ ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची फीलखाना और मूलगंज थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। एसीपी अशोक कुमार सिंह की फटकार के बाद मूलगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया।
खराब मिले कैमरे
भरे बाजार हुई टप्पेबाजी की पड़ताल करने पहुंची पुलिस ने बाजार में लगे कैमरे चेक किए तो ज्यादातर खराब निकले। कुछ दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगाए थे जिनकी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। मेस्टन रोड मार्केट और शहर की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मनीराम बगिया में कैमरे न होने से पुलिस को पड़ताल करने में परेशानी हो रही है।