कानपुर देहात। कानपुर-झांसी हाईवे पर जैनपुर में मंगलवार सुबह कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन पर जाकर गिरी।
इस दौरान कार से टकराकर भरथना इटावा निवासी बाइक सवार एएसआई की मौत हो गई। उनकी तैनाती कानपुर देहात के एसपी कार्यालय में आशुलिपिक पद पर थी। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
इटावा के भरथना रोड भीमनगर कॉलोनी निवासी आरएस भास्कर के सबसे छोटे पुत्र शिवेंद्र सिंह (28) कानपुर देहात में एसपी के सीआरके कार्यालय में आशुलिपिक थे। वह जैनपुर यूपीएसआईडीसी में किराए के मकान में रहते थे।
शिवेंद्र मंगलवार सुबह बाइक से एसपी कार्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी कानपुर-झांसी हाईवे की कानपुर लेन पर एक कार का टायर फट गया। बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर आ गई।
कार से टकराकर शिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार का एअर बैग खुलने से चालक बच गया और वह मौके से फरार हो गया। शिवेंद्र ने 28 सितंबर 2019 को जिले में पहली पोस्टिंग पाई थी।
घटना की सूचना पुलिस ने शिवेंद्र के बड़े भाई अलीगढ़ में तैनात दरोगा जितेंद्र को दी। अनहोनी की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। शाम को परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और बिलखते रहे। सीओ सदर प्रभात कुमार ने बताया कि कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हो चुकी थी सगाई, नवंबर में होनी थी शादी
शिवेंद्र की शादी कानपुर नगर में फूलबाग निवासी लक्ष्मी से तय हो गई थी। दोनों की सगाई भी हो गई थी और नवंबर में शादी होनी थी। इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई थी। अनहोनी की खबर पाकर लक्ष्मी दोपहर में जिला अस्पताल पहुंची। वह बार-बार शिवेंद्र को देखने की जिद करती रही। पोस्टमार्टम हाउस में शव देखकर लक्ष्मी बिलखने लगी। उसे रोता देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।
कानपुर देहात। कानपुर-झांसी हाईवे पर जैनपुर में मंगलवार सुबह कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन पर जाकर गिरी।
इस दौरान कार से टकराकर भरथना इटावा निवासी बाइक सवार एएसआई की मौत हो गई। उनकी तैनाती कानपुर देहात के एसपी कार्यालय में आशुलिपिक पद पर थी। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
इटावा के भरथना रोड भीमनगर कॉलोनी निवासी आरएस भास्कर के सबसे छोटे पुत्र शिवेंद्र सिंह (28) कानपुर देहात में एसपी के सीआरके कार्यालय में आशुलिपिक थे। वह जैनपुर यूपीएसआईडीसी में किराए के मकान में रहते थे।
शिवेंद्र मंगलवार सुबह बाइक से एसपी कार्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी कानपुर-झांसी हाईवे की कानपुर लेन पर एक कार का टायर फट गया। बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर आ गई।
कार से टकराकर शिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार का एअर बैग खुलने से चालक बच गया और वह मौके से फरार हो गया। शिवेंद्र ने 28 सितंबर 2019 को जिले में पहली पोस्टिंग पाई थी।
घटना की सूचना पुलिस ने शिवेंद्र के बड़े भाई अलीगढ़ में तैनात दरोगा जितेंद्र को दी। अनहोनी की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। शाम को परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और बिलखते रहे। सीओ सदर प्रभात कुमार ने बताया कि कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हो चुकी थी सगाई, नवंबर में होनी थी शादी
शिवेंद्र की शादी कानपुर नगर में फूलबाग निवासी लक्ष्मी से तय हो गई थी। दोनों की सगाई भी हो गई थी और नवंबर में शादी होनी थी। इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई थी। अनहोनी की खबर पाकर लक्ष्मी दोपहर में जिला अस्पताल पहुंची। वह बार-बार शिवेंद्र को देखने की जिद करती रही। पोस्टमार्टम हाउस में शव देखकर लक्ष्मी बिलखने लगी। उसे रोता देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।