कानपुर में जीका संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन श्यामनगर, आदर्श नगर, पोखरपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने खुद कई घरों में जाकर पता किया कि नगर निगम की ओर से नए संक्रमितों की तलाश में सर्वे किया गया है या नहीं। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगातार फॉगिंग की जाए। एसीएमओ डॉ. मुकुंद मिश्रा से कहा कि घर-घर जाकर पहचान की जाए कि कोई बुखार पीड़ित तो नहीं है, यदि है तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाए।
इस पर एसीएमओ ने बताया कि श्यामनगर क्षेत्र में सात टीमें लगी हैं। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का पता लगा रही हैं। श्यामनगर में अब तक 84 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। दो टीमें लगातार फॉगिंग कर रही हैं।
जहां जीका के मरीज मिले हैं, वहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि घरों में दो दिन से अधिक पुराना पानी एकत्र न होने दें। कूलर, गमले या बर्तनों आदि में एक दो दिन से ज्यादा पुराना पानी भरा हो तो खाली कर दें। क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में टीमें लगी हैं।
कानपुर में जीका संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन श्यामनगर, आदर्श नगर, पोखरपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने खुद कई घरों में जाकर पता किया कि नगर निगम की ओर से नए संक्रमितों की तलाश में सर्वे किया गया है या नहीं। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगातार फॉगिंग की जाए। एसीएमओ डॉ. मुकुंद मिश्रा से कहा कि घर-घर जाकर पहचान की जाए कि कोई बुखार पीड़ित तो नहीं है, यदि है तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाए।
इस पर एसीएमओ ने बताया कि श्यामनगर क्षेत्र में सात टीमें लगी हैं। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का पता लगा रही हैं। श्यामनगर में अब तक 84 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। दो टीमें लगातार फॉगिंग कर रही हैं।
जहां जीका के मरीज मिले हैं, वहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि घरों में दो दिन से अधिक पुराना पानी एकत्र न होने दें। कूलर, गमले या बर्तनों आदि में एक दो दिन से ज्यादा पुराना पानी भरा हो तो खाली कर दें। क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में टीमें लगी हैं।