सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Dr Arif connected to Dr Shaheens network on day of Delhi blast evidence of conversations between them

UP: दिल्ली बम धमाके के दिन डॉ. शाहीन के नेटवर्क से जुड़ा था डॉ. आरिफ, दोनों के बीच बातचीत के मिले हैं सबूत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 14 Nov 2025 04:42 AM IST
सार

Kanpur News: सूत्रों के मुताबिक, शाहीन पूर्व में डॉ. आरिफ मीर से मिलने के लिए कानपुर आ चुकी है, जबकि आरिफ के दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में भी पहले जाने की भी सूचना मिल रही है। डॉ. आरिफ मीर और डॉ. शाहीन के बीच पूर्व में संपर्क रखने के कई सबूत मिले हैं] जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है।

विज्ञापन
Kanpur Dr Arif connected to Dr Shaheens network on day of Delhi blast evidence of conversations between them
डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली बम विस्फोट के समय कानपुर कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट का डॉ. आरिफ मीर डॉ. शाहीन के नेटवर्क से जुड़ा था। एटीएस और एनआईए को उनके बीच बातचीत के सबूत मिले हैं। जांच एजेंसियों ने हिरासत में लेने से पहले डॉ. आरिफ मीर के मोबाइल में सोशल मीडिया की चैट देखी, जिसमें विस्फोटक मिलने से लेकर लाल किले के नजदीक हुए धमाके तक की रची गई पूरी साजिश के कुछ प्रमाण मिले हैं। इस आधार पर अधिकारी उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले गए हैं।

Trending Videos

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डॉ. आरिफ मीर और दिल्ली धमाके के शिकार डाॅ. उमर ने कश्मीर में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। हालांकि डाॅ. आरिफ ने शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और डाॅ. उमर ने गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज से एमबीबीएस किया था। एटीएस, एनआईए और अन्य एजेंसियों को डॉ. आरिफ मीर से डॉ. शाहीन के साथ संपर्क रखने की जानकारी हुई है। उनको डॉ. आरिफ के जैश ए मोहम्मद और अंसार गजवा उल हिंद के मॉड्यूल के रूप में काम करने की आशंका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Dr Arif connected to Dr Shaheens network on day of Delhi blast evidence of conversations between them
अशोक नगर स्थित डाॅ. आरिफ का किराये का आवास - फोटो : amar ujala

विस्फोट के दिन डॉ. शाहीन के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था
इसकी वजह से जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, शाहीन पूर्व में डॉ. आरिफ मीर से मिलने के लिए कानपुर आ चुकी है, जबकि आरिफ के दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में भी पहले जाने की भी सूचना मिल रही है। डॉ. आरिफ मीर और डॉ. शाहीन के बीच पूर्व में संपर्क रखने के कई सबूत मिले हैं] जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। वह विस्फोट के दिन डॉ. शाहीन के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

Kanpur Dr Arif connected to Dr Shaheens network on day of Delhi blast evidence of conversations between them
डॉ. आरिफ के फ्लैट में लगा ताला - फोटो : amar ujala

सफेदपोश आतंक की लंबी सूची होने की आशंका
कमिश्नरी पुलिस के अधिकारियों को एटीएस और एनआईए की ओर से गुरुवार को इनपुट मिले हैं, जिनमें सफेदपोश आंतक की लंबी सूची होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक इस बार जैश ए मोहम्मद ने मॉड्यूल के रूप में डॉक्टरों को तैयार किया है, जो कि पढ़े लिखे हैं और आमजन के बीच में आसानी से रहते हैं। उनकी गतिविधियों पर कोई संदेह नहीं करता है।

Kanpur Dr Arif connected to Dr Shaheens network on day of Delhi blast evidence of conversations between them
डॉ. आरिफ के मकान मालिक से पूछताछ करती पुलिस - फोटो : amar ujala

खुफिया ने जुटाई दस डॉक्टरों व छात्रों की सूची
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने मेडिकल कॉलेज, कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में रह रहे या फिर पिछले पांच साल में गए डॉक्टरों, शोधार्थियों और छात्रों की सूची तैयार की है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। पिछले साल कुछ डॉक्टर और प्रोफेसर विशेष आयोजन में एकत्रित हुए थे। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में है। कमिश्नरी पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने इसमें शामिल हुए लोगों की कड़ियां जोड़ रही है।

Kanpur Dr Arif connected to Dr Shaheens network on day of Delhi blast evidence of conversations between them
डॉ. आरिफ का फ्लैट - फोटो : amar ujala

डॉ. आरिफ को माना जा रहा कानपुर में आतंकी नेटवर्क का हिस्सा
दिल्ली में लाल किला के नजदीक हुए विस्फोट के तार कानपुर से जुड़ते जा रहे हैं। बुधवार की रात को एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम ने कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के डॉ. आरिफ को हिरासत में लिया था। एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम आरिफ के अशोकनगर स्थित थ्री बीएचके फ्लैट से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी ले गई है। गुरुवार को पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस ने डॉ. आरिफ के फ्लैट में पहुंचकर छानबीन की। उसके मकान मालिक व पड़ोसियों से भी पूछताछ की।

Kanpur Dr Arif connected to Dr Shaheens network on day of Delhi blast evidence of conversations between them
एलपीएस कार्डियोलॉजी - फोटो : amar ujala


अन्य तीन डॉक्टरों से पांच घंटे तक पूछताछ
खुफिया एजेंसियां दिल्ली विस्फोट का कानपुर कनेक्शन खंगालने में जुटी हैं। बुधवार को एटीएस व एनआईए की संयुक्त टीम डॉ. शाहीन के साथ संपर्क में रहे कार्डियोलॉजी के डॉ. आरिफ को दिल्ली ले गई थी। अब गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने डाॅ. शाहीन के संपर्क में रहे तीन डाॅक्टरों को हिरासत में लेकर पांच घंटे पूछताछ की। तीनों डॉक्टरों के डॉ. शाहीन के साथ बातचीत करने और उसके टेलीग्राम पोस्ट में प्रतिक्रियाएं देने की जानकारी हुई है। टेलीग्राम के पोस्ट पर शहर के टेनरी संचालक का बेटा भी लगातार जवाब देता रहा है। उसकी भी तलाश जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed