Kanpur: डॉ. शाहीन कनेक्शन सामने आने पर स्लीपिंग मॉड्यूल की तलाश तेज, पुरानी आतंकी कनेक्शन खंगाल रही एजेंसियां
Kanpur News: खुफिया एजेंसियों ने 2007, 2017, 2019 में शहर में हुए विस्फोट के संदिग्धों, डॉ. शाहीन व उसके साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों का नेटवर्क जोड़ रही है। कुछ संदिग्धाें को चिह्नित किया गया है।
विस्तार
फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक मिलने और दिल्ली में धमाके के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में स्लीपिंग मॉड्यूल की तलाश तेज हो गई है। सुरक्षा जांच एजेंसियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में उनके नेटवर्क खंगाल रही है। बीते कुछ वर्षों में शहर में हुई आतंकी संगठनों से जुड़ी गतिविधियों को देखते हुए कानपुर भी इससे अछूता नहीं है।
डॉक्टर शाहीन सिद्दीकी का कानपुर कनेक्शन सामने आने और पुरानी घटनाओं को देखते हुए कुछ संदिग्धों को रडार पर लिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एटीएस के सहयोग से फरीदाबाद से डॉ. शाहीन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एके-47 मिली थी। पुलिस और एटीएस ने जांच के आधार पर कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार एटीएस, एलआईयू और खुफिया ने डॉ. शाहीन के कानपुर और कन्नौज के कनेक्शन को खंगालना शुरू कर दिया है।
तैयार की जा रही है रिपोर्ट
खुफिया एजेंसियों ने 2007, 2017, 2019 में शहर में हुए विस्फोट के संदिग्धों, डॉ. शाहीन व उसके साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों का नेटवर्क जोड़ रही है। कुछ संदिग्धाें को चिह्नित किया गया है। इनसे पूर्व में पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की थी। वह मौजूदा समय में क्या कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
पूर्वी से दक्षिण जोन तक निगहबानी तेज
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्वी से दक्षिण तक सभी जोन में निगहबानी तेज कर दी है। कुछ समय पहले पुलिस ने बस्तियों में संदिग्धों की तलाश में अभियान चलाया था। कई ऐसे लोग मिले थे जिनके पास कई आधार कार्ड मिले थे।