{"_id":"6937c2440ac80e276d04f96b","slug":"kanpur-hallet-hospital-broker-caught-red-handed-during-principal-s-rounds-blood-samples-found-in-his-bag-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हैलट में दलाली का पर्दाफाश: प्रिंसिपल के राउंड में रंगे हाथ पकड़ाया दलाल, बैग से मिले आधार कार्ड और ब्लड सैंपल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हैलट में दलाली का पर्दाफाश: प्रिंसिपल के राउंड में रंगे हाथ पकड़ाया दलाल, बैग से मिले आधार कार्ड और ब्लड सैंपल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:01 PM IST
सार
Kanpur News: हैलट हॉस्पिटल में प्रिंसिपल संजय काला ने कमीशन के लिए मरीजों को प्राइवेट लैब में ले जा रहे एक दलाल को रंगे हाथ पकड़ा। उसके बैग से ब्लड सैंपल और मरीजों के आधार कार्ड जैसे अहम दस्तावेज मिले हैं।
विज्ञापन
प्रिंसिपल के राउंड में पकड़ा गया दलाल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में सरकारी हॉस्पिटल से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों और पैथालॉजी में ले जाने वाले एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट हॉस्पिटल में प्रिंसिपल संजय काला ने खुद राउंड के दौरान एक दलाल को रंगे हाथ पकड़ा।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि हैलट हॉस्पिटल में मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट पैथालॉजी और हॉस्पिटल में ले जाने का एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है, जिसके एवज में दलालों को भारी कमीशन मिलता है। प्रिंसिपल संजय काला ने राउंड के दौरान एक दलाल को पकड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दलाल के बैग से कई दस्तावेज बरामद
- फोटो : amar ujala
दलाल के बैग से कई दस्तावेज बरामद
पकड़े गए दलाल के बैग से कई ब्लड सैंपल, मरीजों के आधार कार्ड, और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए, जो इस रैकेट में उसकी संलिप्तता साबित करते हैं। प्रिंसिपल ने पकड़े गए दलाल को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया, जिसने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।