{"_id":"69144cad84057063520b0496","slug":"kanpur-joint-cp-says-dr-shaheen-is-important-to-us-investigation-into-activities-at-gsvm-college-begins-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shaheen Shahid: जॉइंट सीपी बोले- डॉ. शाहीन हमारे लिए पर्सन ऑफ इंटरेस्ट, जीएसवीएम में गतिविधियों की जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shaheen Shahid: जॉइंट सीपी बोले- डॉ. शाहीन हमारे लिए पर्सन ऑफ इंटरेस्ट, जीएसवीएम में गतिविधियों की जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:30 PM IST
सार
Kanpur News: जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने कहा है कि डॉ. शाहीन की जीएसवीएम कॉलेज में गतिविधियों, संपर्कों और उनके जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की नेता होने की खबरों की गहराई से पुष्टि की जा रही है।
विज्ञापन
जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली ब्लास्ट मामले में कानपुर के ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने कहा कि डॉ. शाहीन जीएसवीएम कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में लेक्चरर थीं। वह छात्रों को पढ़ाती थीं और उस दौरान उनकी क्या गतिविधियां थीं, वह कहां जाती थीं, किससे बात करती थीं, इसकी जांच की जा रही है।
Trending Videos
जिन नामों पर हमें शक है और जिनके नाम पिछले दंगों में सामने आए थे। उनकी जांच की जा रही है...हो सकता है कि उनका कोई आतंकवादी संबंध हो। इन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। अगर उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो उसे हमारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर चीज की पुष्टि के लिए गहराई से जांच जरूरी
यह गोपनीय जानकारी है...शाहीन हमारे लिए पर्सन ऑफ इंटरेस्ट है और उनके बारे में सारी जानकारी रिपोर्ट की जा रही है, क्योंकि कहा जा रहा है कि वह एक प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की कमांडर या कुछ और की सदस्य हैं। ये सारी बातें अखबारों में छप रही हैं, इसलिए हर चीज की पुष्टि के लिए गहराई से जांच करना और जानकारी हासिल करना जरूरी हो जाता है।