{"_id":"6914b50f915dc61cf90eca3e","slug":"kanpur-kda-bulldozers-in-gwaltoli-demolishes-three-houses-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: केडीए ने ग्वालटोली में चलाया बुलडोजर, ध्वस्त किए तीन मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: केडीए ने ग्वालटोली में चलाया बुलडोजर, ध्वस्त किए तीन मकान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:55 PM IST
सार
केडीए ने ग्वालटोली में बुलडोजर चलाकर तीन मकान ध्वस्त किए। वर्षों से विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर सपरिवार रह रहे थे।
विज्ञापन
केडीए ने चलाया बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केडीए ने बुधवार को ग्वालटोली में बुलडोजर चलाकर तीन मकान ध्वस्त किए। तीनों विकास प्राधिकरण की जमीन पर बने थे। इसी मोहल्ले में अवैध रूप से बने चार और मकानों को गिराकर जमीन खाली कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
केडीए के विशेष कार्याधिकारी व भूमि बैंक जोन - 1 के प्रभारी बृजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ग्वालटोली थाने से करीब 200 मीटर दूर अहिराना में भवन संख्या 12/ 298 और 12/ 298 केडीए की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बने हैं।
इस जमीन पर अरविंद यादव, रामकुमार यादव, श्रवण मकान बनाकर सपरिवार रह रहे थे। ध्वस्तीकरण आदेश जारी होने के बावजूद मकान खाली नहीं किए गए थे। दोपहर में ग्वालटोली पुलिस के सहयोग से इन मकानों को खाली कराकर बुलडोजर चलाया गया। वहां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने चार अन्य मकान भी ध्वस्त किए जाएंगे।
Trending Videos
केडीए के विशेष कार्याधिकारी व भूमि बैंक जोन - 1 के प्रभारी बृजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ग्वालटोली थाने से करीब 200 मीटर दूर अहिराना में भवन संख्या 12/ 298 और 12/ 298 केडीए की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस जमीन पर अरविंद यादव, रामकुमार यादव, श्रवण मकान बनाकर सपरिवार रह रहे थे। ध्वस्तीकरण आदेश जारी होने के बावजूद मकान खाली नहीं किए गए थे। दोपहर में ग्वालटोली पुलिस के सहयोग से इन मकानों को खाली कराकर बुलडोजर चलाया गया। वहां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने चार अन्य मकान भी ध्वस्त किए जाएंगे।
केडीए ने चलाया बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
ओएसडी ने लोगों से अपील की है कि सरकारी जमीन पर कब्जा न करें, वरना कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जोन-1 के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन सीबी पांडेय, अवर अभियंता संतोष कुमार, हिमांशु बर्नवाल, प्रदीप कुमार, सोहन लाल आदि शामिल रहे।