सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur NUPPL takes a major step in Ghatampur second unit commissioned 1320 megawatts of power generation begin

Kanpur: घाटमपुर में NUPPL का बड़ा कदम, दूसरी यूनिट चालू…1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू, सीएमडी ने सराहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 09 Dec 2025 01:22 PM IST
सार

Kanpur News: घाटमपुर में एनएलसी इंडिया और यूपीआरवीयूएनएल के संयुक्त उपक्रम एनयूपीपीएल ताप विद्युत परियोजना की दूसरी यूनिट शुरू हो गई है। साथ ही, परियोजना से 1320 मेगावाट का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है, जिसे सीएमडी प्रसन्न कुमार मोतुपल्ली ने टीम के समर्पण का परिणाम बताया।

विज्ञापन
Kanpur NUPPL takes a major step in Ghatampur second unit commissioned 1320 megawatts of power generation begin
नेवेली पॉवर प्लांट की दूसरी यूनिट से वाणिज्यिक संचालन शुरू - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घाटमपुर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम नेवेली उत्तर प्रदेश पावर प्राइवेट लिमिटेड (एनयूपीपीएल) की सोमवार को दूसरी यूनिट शुरू हो गई। अब तीसरी और अंतिम यूनिट शुरू होना बाकी है। दोनों यूनिटों से 1320 मेगावाट का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड के सह प्रबंध निदेशक की प्रसन्न कुमार मोतुपल्ली की उपस्थिति में इसकी घोषणा की गई।

Trending Videos

इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि एनयूपीपीएल की यह उपलब्धि उद्योग जगत में दुर्लभ है। प्रत्येक अधिकारी, इंजीनियर, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी ने दिन-रात एक करके जो समर्पण और मेहनत दिखाई है, उसका परिणाम आज हमारे सामने है। टीम द्वारा किया गया कार्य हर मोर्चे पर गुणवत्ता पूर्ण, सराहनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन तथा क्षेत्र के सभी निवासियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

एनयूपीपीएल और एनएलसीआईएल की टीम पर पूर्ण विश्वास
परियोजना को उनका बिना शर्त समर्थन और एनयूपीपीएल में पूर्ण विश्वास ही इस सफलता का एक बड़ा कारण है। उन्होंने यूनिट-3 के शेष कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे एनयूपीपीएल और एनएलसीआईएल की टीम पर पूर्ण विश्वास है। यह टीम कोई भी चुनौती स्वीकार कर सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे सकती है।  इसके बाद निदेशक एम वेंकटाचलम ने भी संबोधन किया। बताया कि दूसरी यूनिट के चालू होने से ताप विद्युत परियोजना की कुल 1320 मेगावाट क्षमता (यूनिट-1 एवं यूनिट-2) वाणिज्यिक संचालन में आ चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed