कानपुर में डेंगू के सात नए संक्रमित और मिले हैं। इसके साथ ही दो नए लोगों में जीका की भी पुष्टि हुई है। इस तरह जीका संक्रमितों की संख्या नगर में 125 हो गई है और डेंगू के 574 संक्रमित हैं। ये दोनों रोग एक ही मच्छर एडीज एजिप्टाई के काटने से फैलते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मच्छरों के ब्रीडिंग स्थल नष्ट करने के लिए सोर्स रिडक्शन अभियान चलाया। चकेरी क्षेत्र में दो नए लोगों में जीका की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की सौ टीमों ने तीन किमी दायरे में सोर्स रिडक्शन अभियान चलाकर जीका जांच के लिए 95 सैंपल लिए।
इन्हें जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा। जीका एक्टिव केस की संख्या 86 है। डेंगू के नए संक्रमित जवाहर नगर, गोविंदनगर, जूही, बर्रा, बादशाही नाका, गीतानगर आदि इलाकों में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बिल्हौर, पतारा, घाटमपुर सीएचसी समेत 13 स्थानों पर शिविर लगाया।
बुखार के तीन रोगियों के सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजे गए। मलेरिया की जांच 299 सैंपल में की गई। रिपोर्ट निगेटिव आई। नगर में सबसे अधिक 414 संक्रमित ग्रामीण और 160 डेंगू संक्रमित नगरीय क्षेत्रों में मिले हैं। दूसरी तरफ कोरोना जांच के लिए 2697 लोगों के सैंपल लिए गए। कोरोना एक्टिव केस नगर में शून्य हैं।
विस्तार
कानपुर में डेंगू के सात नए संक्रमित और मिले हैं। इसके साथ ही दो नए लोगों में जीका की भी पुष्टि हुई है। इस तरह जीका संक्रमितों की संख्या नगर में 125 हो गई है और डेंगू के 574 संक्रमित हैं। ये दोनों रोग एक ही मच्छर एडीज एजिप्टाई के काटने से फैलते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मच्छरों के ब्रीडिंग स्थल नष्ट करने के लिए सोर्स रिडक्शन अभियान चलाया। चकेरी क्षेत्र में दो नए लोगों में जीका की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की सौ टीमों ने तीन किमी दायरे में सोर्स रिडक्शन अभियान चलाकर जीका जांच के लिए 95 सैंपल लिए।
इन्हें जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा। जीका एक्टिव केस की संख्या 86 है। डेंगू के नए संक्रमित जवाहर नगर, गोविंदनगर, जूही, बर्रा, बादशाही नाका, गीतानगर आदि इलाकों में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बिल्हौर, पतारा, घाटमपुर सीएचसी समेत 13 स्थानों पर शिविर लगाया।
बुखार के तीन रोगियों के सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजे गए। मलेरिया की जांच 299 सैंपल में की गई। रिपोर्ट निगेटिव आई। नगर में सबसे अधिक 414 संक्रमित ग्रामीण और 160 डेंगू संक्रमित नगरीय क्षेत्रों में मिले हैं। दूसरी तरफ कोरोना जांच के लिए 2697 लोगों के सैंपल लिए गए। कोरोना एक्टिव केस नगर में शून्य हैं।