पाकिस्तानी बरेलवी कट्टरपंथी मुल्ला आसिफ अशरफ जलाली ने भारत के खिलाफ भाषण देते हुए जहर उगला है। इसी दौरान उसने सूफी सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद कौसर मजीदी को जान से मारने की धमकी दी। वीडियो उसने शनिवार रात साढ़े नौ बजे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वहीं एक धमकी भरा कॉल भी आया है। मजीदी का दावा है कि कॉल करने वाला जलाली का समर्थक है। जो पाकिस्तान का रहने वाला है।
कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलने वाले कौसर मजीदी को एक सप्ताह में तीसरी बार धमकी मिली है। आसिफ अशरफ जलाली ने अपने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में भारत में एक पाकिस्तान बनाने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी का भी नाम लिया। तमाम तरह की अभद्र व आपत्तिजनक बातें भी कहीं। इसी दौरान मजीदी को भी धमकाया।
बता दें कि जलाली तहरीक-ए-लब्बैक संगठन का संस्थापक है। 1997 में आतंकवादी निरोधी कानून के तहत इस पर पाबंदी भी लगाई जा चुकी है। जलाली ने कहा कि सूफी खानकाह संगठन हिंदुओं की गोद में बैठने वाला संगठन है। यह मुसलमानों का दुश्मन है। एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है। साइबर सेल व सर्विलांस टीम भी लगी है।
आईपी एड्रेस हैक कर कॉल करने की आशंका
कौसर मजीदी के पास पाकिस्तानी नंबर से भी धमकी भरी कॉल आई हैं। जूही थाने में एफआईआर भी दर्ज है। शुरुआती जांच में पता चला कि इंटरनेट कॉल आईपी एड्रेस हैक कर की गई। जिससे सही आईपी एड्रेस की जानकारी न मिल पाए। इसी वजह से कॉल ट्रेस नहीं हो पा रही है। हालांकि जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि धमकी पाकिस्तान से ही दी गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये भी कई धमकियां मिली हैं।
विस्तार
पाकिस्तानी बरेलवी कट्टरपंथी मुल्ला आसिफ अशरफ जलाली ने भारत के खिलाफ भाषण देते हुए जहर उगला है। इसी दौरान उसने सूफी सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद कौसर मजीदी को जान से मारने की धमकी दी। वीडियो उसने शनिवार रात साढ़े नौ बजे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वहीं एक धमकी भरा कॉल भी आया है। मजीदी का दावा है कि कॉल करने वाला जलाली का समर्थक है। जो पाकिस्तान का रहने वाला है।
कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलने वाले कौसर मजीदी को एक सप्ताह में तीसरी बार धमकी मिली है। आसिफ अशरफ जलाली ने अपने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में भारत में एक पाकिस्तान बनाने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी का भी नाम लिया। तमाम तरह की अभद्र व आपत्तिजनक बातें भी कहीं। इसी दौरान मजीदी को भी धमकाया।