झींझक। ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों में पहली किस्त लेने के बाद भी 96 लोगों ने शौचालय नहीं बनवाए हैं। सत्यापन के बाद यह स्थिति सामने आने पर अब इन सभी लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है। जल्द शौचालय निर्माण नहीं कराने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया है।
पिछले साल अक्तूूबर में झींझक ब्लॉक के औरंगाबाद हीरामंशा में शौचालय के लिए 25 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के तौर पर 6-6 हजार रुपये दिए गए। इसमें 15 लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण नहीं किया। औरंगाबाद डालचंद्र में 16 लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिली, इसमें से 10 लोगों ने शौचालय निर्माण नहीं कराया। चिरखिरी में 19 लाभार्थियो को प्रथम किस्त जारी हुई थी। इसमें से 17 लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया है। परजनी में 12 लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी गई थी। इसमें से आठ लोगों ने शौचालय निर्माण नहीं कराया है। वहीं, मालतीपुर में 44 लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी गई थी। इसमें से 25 लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया। पिलख गांव में 16 लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिली, इसमें से आठ लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया। मंगलपुर में 24 लाभार्थियों में से 14 ने शौचालय बनवाने की जरूरत नहीं समझी।
एडीओ पंचायत झींझक रजनीश वर्मा ने बताया कि शौचालय की प्रथम किस्त जारी होने के चार माह बाद भी जिन लाभार्थियों ने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है उन्हें नोटिस दिया गया है। जल्द शौचालय नहीं बनाने पर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।
झींझक। ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों में पहली किस्त लेने के बाद भी 96 लोगों ने शौचालय नहीं बनवाए हैं। सत्यापन के बाद यह स्थिति सामने आने पर अब इन सभी लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है। जल्द शौचालय निर्माण नहीं कराने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया है।
पिछले साल अक्तूूबर में झींझक ब्लॉक के औरंगाबाद हीरामंशा में शौचालय के लिए 25 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के तौर पर 6-6 हजार रुपये दिए गए। इसमें 15 लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण नहीं किया। औरंगाबाद डालचंद्र में 16 लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिली, इसमें से 10 लोगों ने शौचालय निर्माण नहीं कराया। चिरखिरी में 19 लाभार्थियो को प्रथम किस्त जारी हुई थी। इसमें से 17 लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया है। परजनी में 12 लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी गई थी। इसमें से आठ लोगों ने शौचालय निर्माण नहीं कराया है। वहीं, मालतीपुर में 44 लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी गई थी। इसमें से 25 लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया। पिलख गांव में 16 लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिली, इसमें से आठ लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया। मंगलपुर में 24 लाभार्थियों में से 14 ने शौचालय बनवाने की जरूरत नहीं समझी।
एडीओ पंचायत झींझक रजनीश वर्मा ने बताया कि शौचालय की प्रथम किस्त जारी होने के चार माह बाद भी जिन लाभार्थियों ने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है उन्हें नोटिस दिया गया है। जल्द शौचालय नहीं बनाने पर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।