Orai: दो स्थानों पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, चारों के पैर में लगी गोली…अस्पताल में भर्ती, आभूषण-नकदी बरामद
Orai News: कोंच कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तमंचे, आभूषण, नकदी और टप्पेबाजी के उपकरण बरामद हुए हैं।
विस्तार
उरई में कोंच कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात करने की फिराक में क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने एसओजी/सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस को तत्काल क्षेत्र में चेकिंग तेज करने के निर्देश दिए। रात लगभग 11 बजे पुलिस टीम जब ग्राम दिरावटी-भेड़ संपर्क मार्ग पर पहुंची, तो दो बाइकों पर चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगने पर वे घायल होकर गिर पड़े, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो साथी अंधेरे का सहारा लेकर भाग निकले। घायल बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम बिहार के बेगूसराय के बऊआरा निवासी धर्मेंद्र कुमार व मोतीलाल बताया।
ये सामान किया गया बरामद
दोनों अंतरराज्यीय चोरी, छिनैती व टप्पेबाजी गिरोह के सक्रिय सदस्य बताए गए हैं। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस टप्पेबाजी/छिनैती से प्राप्त सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, एक बाइक दो पिट्ठू बैग, जिनमें जेवरात साफ करने के उपकरण व केमिकल थे, बरामद किए गए। इस बीच भागे हुए दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम ने पीछा किया। कुछ देर बाद वे कोंच रोड, पावर हाउस के पास लौना रोड पर फिर दिखाई दिए।
अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं चारों आरोपी
पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने बिहार के बेगूसराय के बऊआरा निवासी सुनील शाह व रोशन कुमार को भी दबोच लिया। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे गिरोह की गतिविधियों की तहकीकात में जुटी है।