कानपुर के पौश इलाके में नाबालिग बच्चों को हुक्का पिलाया जा रहा था। स्वरूप नगर स्थित बजूका रेस्टोरेंट में जब एफडीए (खाद्य एवं औषधीय सुरक्षा विभाग) की टीम ने छापा मारा तो टीम को मौके से हुक्का, मसाला और कई तरह के फ्लेवर मिले। लड़के-लड़कियां हुक्के का धुआं उड़ाते मिले, जिनमें कुछ नाबालिग भी थे। टीम ने मौके पर मिले सामान को सील कर दिया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से स्वरूप नगर स्थित बजूका रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाए जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर गुरुवार शाम उन्होंने निरीक्षक राजकुमार, कोमल और सतीश कुमार के साथ रेस्टोरेंट में छापा मारा।
रेस्टोरेंट में 26 लड़के-लड़कियों को हुक्का पीते पाया गया, जिसमें 10 नाबालिग थे। रेस्टोरेंट से 16 हुक्के, मसाला और 54 तरह के फ्लेवर मिले हैं, जिन्हें सील कर दिया गया।
रेस्टोरेंट संचालक मयंक माहेश्वरी को लाइसेंस दिखाने को कहा गया। उनका कहना था कि इनकोड इंटरटेनमेंट के नाम से लाइसेंस ले रखा है, लेकिन वह नहीं दिखा सके।
इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कोटपा के तहत 19200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।