न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 08 May 2022 12:21 AM IST
अप्रैल और मई के शुरुआती दिनों में ही पड़ रही भीषण गर्मी के तेवर और तल्ख होने वाले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन (8,9,10 मई) तक गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक धूप का असर तेज रहने की संभावना है।
अधिकतम तापमान पिछले दो दिनों से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 पर बना हुआ है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की संभावना है।
स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक बड़े चक्रवात के बनने की प्रक्रिया जारी है, जिसका असर देश के पूर्वी राज्यों पर पड़ेगा। इसमें यूपी के पूर्वी जिले भी आ सकते हैं, लेकिन प्रदेश के मध्य क्षेत्र कानपुर, बुंदेलखंड में कड़ी धूप होगी।
विस्तार
अप्रैल और मई के शुरुआती दिनों में ही पड़ रही भीषण गर्मी के तेवर और तल्ख होने वाले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन (8,9,10 मई) तक गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक धूप का असर तेज रहने की संभावना है।
अधिकतम तापमान पिछले दो दिनों से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 पर बना हुआ है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की संभावना है।
स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक बड़े चक्रवात के बनने की प्रक्रिया जारी है, जिसका असर देश के पूर्वी राज्यों पर पड़ेगा। इसमें यूपी के पूर्वी जिले भी आ सकते हैं, लेकिन प्रदेश के मध्य क्षेत्र कानपुर, बुंदेलखंड में कड़ी धूप होगी।