{"_id":"692dd6742e00b507df0025af","slug":"sir-81-data-digitized-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-140251-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : 81 प्रतिशत डाटा का डिजिटिलाइजेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : 81 प्रतिशत डाटा का डिजिटिलाइजेशन
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। मतदाता सूची विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का समय बढ़ जाने से बीएलओ राहत महसूस कर रहे हैं। सर्वे के गणना प्रपत्रों के डिजिटिलाइजेशन का काम तेज हो गया है। अब तक 80.66 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
जिले की कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली विधानसभा में 11.59 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटिलाइजेशन का कार्य होना है। इस कार्य के लिए 1149 बीएलओ लगे हुए हैं। बीएलओ गणना प्रपत्र भरवाने के साथ ही इनका डिजिटिलाइजेशन भी कर रहे हैं। शासन की ओर से इस कार्य को पूरा करने के लिए 11 दिसंबर तक का समय बढ़ाया है। समय बढ़ जाने के बाद बीएलओ भी राहत महसूस करने लगे हैं। वे अपने कार्य को तेजी से निपटा रहे हैं, ताकि बढ़ हुए समय तक कार्य पूरा हो सके। एक दिन में 13 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया गया।
इससे काम के प्रतिशत में तेजी से उछाल आ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि अब तक 80.66 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। समय से कार्य पूरा हो जाएगा।
Trending Videos
जिले की कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली विधानसभा में 11.59 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटिलाइजेशन का कार्य होना है। इस कार्य के लिए 1149 बीएलओ लगे हुए हैं। बीएलओ गणना प्रपत्र भरवाने के साथ ही इनका डिजिटिलाइजेशन भी कर रहे हैं। शासन की ओर से इस कार्य को पूरा करने के लिए 11 दिसंबर तक का समय बढ़ाया है। समय बढ़ जाने के बाद बीएलओ भी राहत महसूस करने लगे हैं। वे अपने कार्य को तेजी से निपटा रहे हैं, ताकि बढ़ हुए समय तक कार्य पूरा हो सके। एक दिन में 13 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे काम के प्रतिशत में तेजी से उछाल आ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि अब तक 80.66 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। समय से कार्य पूरा हो जाएगा।