{"_id":"6914b4bb86cb730592008193","slug":"woman-died-during-an-abortion-family-blocked-highway-with-her-body-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: गर्भपात के दौरान महिला की मौत..परिजनों ने शव रखकर जाम किया हाईवे, स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अवैध अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गर्भपात के दौरान महिला की मौत..परिजनों ने शव रखकर जाम किया हाईवे, स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अवैध अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:57 PM IST
सार
स्वास्थ्य विभाग की जांच में अस्पताल अवैध रूप से संचालित मिला। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
महिला का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गंजडुंडवारा के सिकंदरपुर में छितैरा बहरोजपुर में गैर पंजीकृत अस्पताल में गर्भपात के दौरान महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिजन ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम, सीओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो अस्पताल अवैध रूप से संचालित पाया गया। उसे सील कर दिया गया।
सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव बहरोजपुर छितेरा निवासी अनिता दो माह की गर्भवती थी। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बुधवार की दोपहर गांव के ही राधा रानी हेल्थ केयर सेंटर पर ले गए। पति गिरीश का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने उससे पैसा जमा कराया और उसकी पत्नी का बिना उसकी सहमति के गर्भपात कर दिया।
जब उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो सारा स्टाफ हॉस्पिटल छोड़कर भाग गया। इससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला की मौत हो जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। शव को गंजडुंडवारा-बदायूं हाईवे मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा।
सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष चंचल सिरोही मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से वार्ता कर मदद का भरोसा दिया और जाम को खुलवा दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. उत्कृष्ट यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उनकी जांच में अस्पताल अवैध रूप से संचालित मिला। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित मिला। अस्पताल को सील कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव बहरोजपुर छितेरा निवासी अनिता दो माह की गर्भवती थी। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बुधवार की दोपहर गांव के ही राधा रानी हेल्थ केयर सेंटर पर ले गए। पति गिरीश का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने उससे पैसा जमा कराया और उसकी पत्नी का बिना उसकी सहमति के गर्भपात कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो सारा स्टाफ हॉस्पिटल छोड़कर भाग गया। इससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला की मौत हो जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। शव को गंजडुंडवारा-बदायूं हाईवे मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा।
सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष चंचल सिरोही मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से वार्ता कर मदद का भरोसा दिया और जाम को खुलवा दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. उत्कृष्ट यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उनकी जांच में अस्पताल अवैध रूप से संचालित मिला। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित मिला। अस्पताल को सील कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।